logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

'रामायण' करने के फैसले का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं : कुणाल कोहली

फिल्मकार कुणाल कोहली अपनी जिंदगी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'रामायण' को नए अंदाज में पेश करने को लेकर खासे उत्साहित हैं।

Updated on: 24 Jul 2018, 11:35 AM

मुंबई:

फिल्मकार कुणाल कोहली अपनी जिंदगी की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'रामायण' को नए अंदाज में पेश करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इसका राजनीतिक से कोई लेना-देना नहीं है। 

कोहली ने कहा,'मैं 'रामायण' की नई व्याख्या करूंगा। कोई और क्यों? क्योंकि 'रामायण' के चरित्र और संदेशों की जरूरत आज जितनी जरूरत पहले कभी नहीं हुई।'

उन्होंने कहा, 'हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब हमें 'रामायण' के मूल्यों की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है।'

उन्होंने कहा कि वे फिल्म के लिए बड़े नामों को नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा, 'मैं 'रामायण' में नवोदित कलाकारों को ले रहा हूं। 'रामायण' में नए चेहरों को लेना जरूरी है। पौराणिक कथाओं में निश्चित छवि के स्थापित अभिनेता उपयुक्त नहीं होते।'

कोहली मानते हैं कि 'रामायण' की कुछ घटनाओं को वह अपनी फिल्म में लेना चाहेंगे।

इसे भी पढें: इस फैसले को अपनाकर पहले से ज्यादा खुश हैं अनुष्का शर्मा

उन्होंने कहा, 'पूरी कहानी को फिल्म में दिखाना असंभव है। यह तभी संभव है जब रामानंद सागर सालों तक चलने वाले टीवी सीरियल में इसे दिखाएं। एक फिल्म के लिए कोई इसकी कुछ निश्चित भागों को ही दिखा सकता है।'

कोहली जिन घटनाओं को शूट करना चाहते हैं उन पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'अभी कलाकारों को लेना की प्रक्रिया चल रही है। हमारी योजना इसे अगले साल तक पूरा कर रिलीज करने की है।'

इस समय हिंदुत्व के बड़े राजनीतिक मुद्दे के कारण 'रामायण' बनाने की कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मैं इतना राजनीतिक नहीं हूं। मैं राजनीति को समझने का नाटक तक नहीं करता हूं। 'रामायण' बनाने के मेरे निर्णय का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।'

कुणाल कोहली को 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढें: श्रद्धा कपूर ने क्यों डिलीट कर दिये Instagram से सारे फोटो-वीडियो?