logo-image

करन जौहर के कॉमेंट पर अमिताभ बच्‍चन ने कहा- हां मैं भी पंजाबी हूं

हाल ही में बिग बी ने करन जौहर को उनकी गलती बताई, जिसके बाद करन ने उनसे मांफी भी मांगी।

Updated on: 30 Dec 2017, 01:18 PM

highlights

  • कुछ समय पहले करन ने एक महानायक को लेकर कोई ऐसी बात कह दी जो उन्हें गलत लगी
  • बिग बी ने करन जौहर को उनकी गलती बताई, जिसके बाद करन ने उनसे मांफी भी मांगी
  • मिस्टर बच्चन, जो पंजाबी नहीं हैं, वह भी बिना अटके पंजाबी बोलते हैं:करन जौहर

नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्ममेकर करन जौहर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।

लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक-दूसरे के काफी नजदीक रहने वाले ये दोनों एक ​कॉमेंट के कारण सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ जाएंगे।

'कभी खुशी कभी गम' और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी कई बड़ी फिल्मों में इस जोड़ी ने मिलकर काम किया है। साथ ही उनके मधुर सबंधों का जिक्र हर कहीं सुनाई देता है। खैर, अब हम आपको बता देते हैं कि आखिर वह कौन सा ​कॉमेंट था, जिसको लेकर दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

हाल ही में बिग बी ने करन जौहर को उनकी गलती बताई, जिसके बाद करन ने उनसे मांफी भी मांगी। दरअसल, कुछ समय पहले करन ने एक वेबसाइट से बात करते हुए महानायक को लेकर कोई ऐसी बात कह दी जो उन्हें गलत लगी।

इस पर अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा, नहीं करन, मैं पंजाबी इसलिए बोलता हूं, क्योंकि मेरी मां सिख थीं। तो इस वजह से मैं आधा सिख हूं और इसी कारण पंजाबी बोलता हूं।

ये है मामला

करन जौहर ने बॉलीवुड में पंजाबी बोलने वालों पर बात करते हुए कहा, 'शुरू में मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि मेरे पिता डायरेक्टर से लेकर एक्टर्स तक हर किसी से पंजाबी में बात करते थे।

और पढ़ें: धर्म के धोखेबाज: वीरेंद्र देव के बचाव में उतरे ओम स्वामी

मुझे लगता था कि फिल्मी दुनिया में हर कोई पंजाबी होता है, क्योंकि उस समय ऐसा माहौल था। मिस्टर बच्चन, जो पंजाबी नहीं हैं, वह भी बिना अटके पंजाबी बोलते हैं, क्योंकि यह बिल्कुल उस तरह से हैं जैसे की जब आप रोम में होते हैं तो आप वही करते हैं जो रोम के लोग करते हैं।'

इसके बाद सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाले अभिनेता ने फिल्ममेकर की गलतफहमी को दूर करते हुए उपरोक्त जवाब दिया।

और पढ़ें: TRP: जानें किस सीरियल को मात देकर 'ये हैं मोहब्बतें' बना नंबर 1