logo-image

'इंडियन 2' के सीक्वल में नजर आएंगे कमल हासन, जानें क्यों हो सकती है ये आखिरी फिल्म

'इंडियन 2' की घोषणा आधिकारिक तौर पर रियलिटी शो तमिल बिग-बॉस के समापन समारोह में की गई। इसके मेजबान कमल हासन हैं।

Updated on: 02 Oct 2017, 10:27 AM

चेन्नई:

साल 1996 की तमिल फिल्म 'इंडियन' की सफलता के दो दशक बाद इसका सीक्वल बनने जा रहा है। अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन के साथ काम के लिए तैयार फिल्मकार शंकर का कहना है कि यह फिल्म बनाने का विचार उनके जेहन में काफी समय से था। 'इंडियन 2' की घोषणा आधिकारिक तौर पर रियलिटी शो तमिल बिग-बॉस के समापन समारोह में की गई। इसके मेजबान कमल हासन हैं।

इस अवसर पर 'एंथिरन' निर्देशक शंकर ने कहा, 'जब भी मैं शूटिंग खत्म करता हूं तो 'इंडियन 2' पर विचार करता हूं। काफी समय से मैं इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। तीन साल पहले मुझे इस फिल्म का विचार आया। मुझे 'इंडियन 2' में काम करने की खुशी है।'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आकाश, सपना, हिना खान के साथ ये हैं 14 कंटेस्टेंट

'एंथिरन' के सीक्वल सुपरस्टार '2.0' की शूटिंग पूरी कर चुके शंकर ने बताया कि उन्हें इस फिल्म पर काम करते समय ही 'इंडियन 2' बनाने का ख्याल किया। वहीं, कमल हासन ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए इस तरह का बड़ा लॉन्च कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा, 'यह फिल्म 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषणा करने वाला एक बड़ा मंच है, जो शो देख रहे हैं।' अफवाह है कि राजनीति में प्रवेश करने से पहले 'इंडियन 2' हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है।

ये भी पढ़ें: B'day: आशा पारेख बनना चाहती थीं डॉक्टर, पढ़ें ऐसी ही अनसुनी बातें