logo-image

'परमाणु' की सफलता के बाद कॉमेडी करना चाहते है जॉन अब्राहम

अभिनेता जॉन अब्राहम के पास इस समय कई फिल्में हैं, लेकिन वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं।

Updated on: 28 May 2018, 04:24 PM

मुबंई:

 अभिनेता जॉन अब्राहम के पास इस समय कई फिल्में हैं, लेकिन वह कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पसंदीदा शैली में काम करने को लेकर बहुत ही इच्छुक हैं और इसलिए वह एक कॉमेडी फिल्म अपने खुद के बैनर के तहत करना चाहते हैं।

जॉन ने कहा, 'चूंकि कोई भी मुझे अच्छी कॉमेडी वाली पटकथा की पेश नहीं कर रहा है। मैं खुद से इस पर काम करने की कोशिश में हूं। मैं कॉमेडी को लेकर बेहद उत्साहित हूं और इसे करना चाहता हूं। यह एक शैली जिसमें मैं बढ़ना चाहता हूं और मैं इससे प्यार करता हूं।'

अभिनेता की हालिया फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' अभी रिलीज हुई है। 'परमाणु की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन तीन दिनों में फिल्म ने 20.78 करोड़ रुपये कमा लिये है। 

उनके पास 'सत्यमेव जयते' व 'रॉ' जैसी फिल्में भी है। 'सत्यमेव जयते' में धुआंधार एक्शन और दमदार डायलॉग होंगे। यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है।

फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

इसे भी पढ़ें: 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम संग 'दिलबर' के रीमेक में थिरकेंगी नोरा फतेही