logo-image

जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' का पहला पोस्टर आउट, 8 दिसंबर को होगी रिलीज

फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी लीड रोल में दिखाई देंगे।

Updated on: 14 Aug 2017, 04:07 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपने फैंस को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक खास तोहफा दिया है। यह तोहफा कुछ और नहीं, बल्कि उनकी आगामी फिल्म का पोस्टर हैै। जी हां, जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म पोखरण के परमाणु परीक्षण पर आधारित होगी।

जॉन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी लीड रोल में दिखाई देंगे। ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी।

 अभिषेक शर्मा के डॉयरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पोस्टर जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

और पढ़ें: एकता कपूर की वजह से पहलाज निहलानी को हटाया गया !

खबरों की मानें तो फिल्म 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण पर आधारित है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग दिल्ली, जैसलमेर और पोखरण में हो रही है, हालांकि अभी भी फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है।

बता दें फिल्म के पहले पोस्टर में जॉन नजर आ रहे हैं और उनके पीछे आर्मी के टैंक, गाड़िया और सेनाकर्मी दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़ें: द कपिल शर्मा शो से अक्षय कुमार ने बनाई दूरी