logo-image

Video: सलमान की 'भारत' पर भारी पड़ा जॉन अब्राहम की RAW का टीजर

इस फिल्म को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. खबरों की मानें तो यह एक असल जासूस की जिंदगी पर आधारित फिल्म है.

Updated on: 26 Jan 2019, 11:36 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की मच अवेटेड फिल्म RAW (रोमियो अकबर वाल्टर) का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस टीजर में जॉन एक कम उम्र के युवक से लेकर एक बुढ़े आदमी तक के रोल में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर बेस्ड है जो कि 1971 भारत पाक युद्ध के दौरान घटित हुई थी.

इस फिल्म को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. खबरों की मानें तो यह एक असल जासूस की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. फिल्म में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय जॉन के अपोजिट होंगी. गोल्ड के बाद मौनी की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है.

टीजर की शुरुआत में एक महिला आवाज सुनाई देती है जो कहती है, “तेरे अब्बा हमें दिल्ली ले गए थे 26 जनवरी की परेड दिखाने. जन गण मन बजा नहीं तू अपने अब्बा से पहले सैल्यूट मारने को तैयार.”