logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

VIDEO: ऋतिक रोशन ने कुणाल कपूर की फिल्म 'वीरम' का ट्रेलर किया लॉन्च

ऋतिक रोशन तीन भाषाओं में इतिहास पर आधारित फिल्म 'वीरम' के ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

Updated on: 14 Feb 2017, 07:49 PM

मुंबई:

अभिनेता ऋतिक रोशन ने फेसबुक और ट्विटर जैसे ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म पर कुणाल कपूर की आगामी फिल्म 'वीरम' का ट्रेलर लॉन्च किया। कुणाल ने मंगलवार सुबट ट्विटर के जरिए बताया कि ऋतिक रोशन तीन भाषाओं में इतिहास पर आधारित फिल्म 'वीरम' के ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

कुणाल ने ट्वीट किया, 'आज सुबह 10 बजे ऋतिक रोशन फेसबुक पर 'वीरम' का ट्रेलर लांच करेंगे।' ऋतिक ने अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर पेज पर ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए इसे अविश्वसनीय बताया।

ये भी पढ़ें: ऋतिक-यामी का खुलासा, 'काबिल' में दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा 

कुणाल ने फिल्म 'काबिल' के अभिनेता के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए धन्यवाद दिया। फिल्म 'वीरम' महान कवि शेक्सपियर की रचना 'मैकबेथ' का रूपांतरण है। जयराज निर्देशित यह फिल्म औरंगाबाद, आगरा के फतेहपुर सीकरी और केरल के कुछ हिस्सों में फिल्माई गई है।

फिल्म में चंदू (कुणाल) के सफर को दिखाया गया है, जो एक कालारीपायट्टू योद्धा है, जिसका विश्वासघात के कारण दर्दनाक अंत होता है। चंद्रकला आर्ट्स निर्मित 'वीरम' हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में बनी है।

ये भी पढ़ें: ...जब V-Day पर वरुण धवन ने 'वैदेही' से कहा, हम तुम्हारे लिए फूल लाए हैं!

देखें 'वीरम' फिल्म का ट्रेलर: