logo-image

#IshaAmbaniWedding: ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहुंचीं हिलेरी क्लिंटन, मुकेश और नीता ने ऐसे किया स्वागत

ईशा व आनंद अंबानी और पीरामल कारोबारी परिवारों के वंशज हैं, जो 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा और संस्कृति के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे।

Updated on: 09 Dec 2018, 08:56 AM

मुंबई:

ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी से पहले जश्न समारोह के लिए अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) और न्यूलीवेड प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) व उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास (Nick Jonas) सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंचीं. महाराणा प्रताप हवाई अड्डा मेहमानों की आवाजाही से खासा व्यस्त रहा.

यहां पहुंचने वाली हस्तियों में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी, आमिर खान व पत्नी किरण राव, अभिषेक बच्चन व उनकी मां जया एवं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, करण जौहर और सलमान खान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: 'अन्न सेवा' से शुरू हुई ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की रस्में, देखें ये खास VIDEO

वहीं, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर व पत्नी सुनीता, बोनी कपूर व बेटी जान्हवी और खुशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर व उनकी पत्नी विद्या बालन, जॉन अब्राहम व पत्नी प्रिया रुंचल, रोनी स्क्रूवाला व उनकी पत्नी जरीन, करिश्मा कपूर, वरुण धवन, करण टेकर और राल्फ और रूसो से डिजाइनर तमारा राल्फ भी शामिल हुए.

View this post on Instagram

This is what a Royal wedding looks like! 📷📸 #NitaAmbani #hillaryclinton #IshaAmbani #Udaipur #mukeshambani #ZoomTV

A post shared by Zoom TV (@zoomtv) on

ईशा व आनंद अंबानी और पीरामल कारोबारी परिवारों के वंशज हैं, जो 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा और संस्कृति के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे. लेकिन उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच झीलों के शहर में कुछ समारोह आयोजित किए जाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय गायक बियॉन्से नॉलेस समारोह के हिस्से के रूप में शादी की शाम अपनी चमक बिखेरेंगी.

यहां 'स्वदेश बाजार' नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें देश भर से 108 पारंपरिक हस्तशिल्प कला को प्रदर्शित किया गया है.