logo-image

रिलीज से पहले एमिकस क्यूरी को दिखाई जायेगी जॉली एलएलबी-2, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

रिलीज से पहले फिल्म जॉली एलएलबी की दिक्कतें भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। फिल्म रिलीज से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दो एमिकस क्यूरी (अदालत की मदद करने वाले वकील) को नियुक्त करते हुए उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 देखने को कहा है।

Updated on: 31 Jan 2017, 02:02 PM

नई दिल्ली:

रिलीज से पहले फिल्म जॉली एलएलबी की दिक्कतें भी कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। फिल्म रिलीज से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दो एमिकस क्यूरी (अदालत की मदद करने वाले वकील) को नियुक्त करते हुए उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी-2 देखने को कहा है।

नियुक्त किए गये एमिकस क्यूरी को इस बात का पता लगाना है कि क्या फिल्म में ज्यूडिशियरी या वकीलों की छवि खराब की गई है। वकील आरएन ढ़ोर्डे और वी जे दीक्षित बुधवार को फिल्म देखेंगे और शुक्रवार को हाई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसके बाद मामले की सुनवाई की जायेगी।

जस्टिम वीएम कानडे और संगिताराव पाटिल की बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसर से मूवी की स्क्रीनिंग करने को कहा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

यह भी देखें- VIDEO: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना '#JollyGoodFellow' हुआ रिलीज़

बता दें कि वकील अजय कुमार वाघमारे ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म के टाइटल से 'एलएलबी' शब्द को हटाने की मांग की थी। वाघमारे में अपनी इस याचिका में ट्रेलर के कई सीन का जिक्र करते हुए लिखा है कि इसमें किरदारों को कोर्ट परिसर के अंदर पत्ते खेलते और डांस करते दिखाया गया है, जिससे वकील के पेशे की छवि धूमिल होती है।

याचिका में इस बात की भी मांग की गई कि फिल्म के ट्रेलर को तत्काल प्रभाव से सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर बंद किया जाए।

यह भी देखेंपीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ीं अनुष्का शर्मा, अब पढ़ायेंगी स्वच्छता का पाठ

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार जगदीश मिश्रा नामक वकील के रोल में दिखेंगे, जो पहले तो काफी बेवकूफाना हरकत करते हैं, लेकिल एक अहम केस लड़ने के दौरान उनमें अनोखा परिवर्तन नज़र आता है।