logo-image

केजरीवाल पर बनी फिल्म 'एन इन्सिग्निफिकेंट मैन' पर रोक के लिए SC में दाखिल याचिका पर सुनवाई आज

याचिकाकर्ता नचिकेता वाघरेकर की मांग है कि इस फिल्म से उनके वीडियो क्लिप हटाया जाए उसके बाद ही फिल्म रिलीज़ किया जाए।

Updated on: 16 Nov 2017, 05:33 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ड्रामा मूवी 'एन इन्सिग्निफिकेंट मैन' पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

याचिकाकर्ता नचिकेता वाघरेकर की मांग है कि इस फिल्म से उनके वीडियो क्लिप हटाया जाए उसके बाद ही फिल्म रिलीज़ किया जाए।

दरअसल नचिकेता वाघरेकर ने नवंबर 2013 में, कॉन्सटीयूशन क्लब में अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंका था। बताया जा रहा है कि उस क्लिप को फिल्म में इस्तेमाल किया गया है।

याचिकाकर्ता का कहना है फ़िल्म में केजरीवाल को पब्लिसिटी देने के लिहाज से नवंबर 2013 में कॉन्सटीयूशन क्लब में मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने वाले दृश्यों को दिखाया गया है।
स्याही फेंकने वाले शख्स नचिकेता वाघरेकर को दोषी के तौर पर दिखाया गया है, जबकि अभी ये मामला निचली अदालत में पेंडिंग है।

सलमान-कैटरीना स्वैग से सबका स्वागत करने के लिए तैयार, गाने का पहला लुक हुआ आउट

याचिकाकर्ता की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट सेंसर बोर्ड को निर्देश दे कि वो फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाए।

सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बने अरविंद की कहानी को दिखाने वाली ये फ़िल्म अमेरिकी कंपनी वाइस ने बनाई है। फ़िल्म भारत में 17 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पहले ही हिट हो चुका है।

'एन इन्सिग्निफिकेंट मैन' फिल्म का निर्माण विनय शुक्ला और खुशबू रांका ने किया है। यह मूवी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बनने तक के सफर को बारीकी से पेश करेगी।

पद्मावती विवाद: CBFC अध्यक्ष प्रसून जोशी की सफाई, कहा- अब तक नहीं देखी फिल्म

गुजरात उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका दाख़िल

बता दें कि फिल्म 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' के रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई थी। 

वकील भाविक सोमानी ने गुजरात उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल की है। उन्होंने न्यायालय से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की है।

उन्होंने यह मांग गुजरात चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के गुजरात में प्रभावी होने के आधार पर की है। उन्होंने कहा कि फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

पद्मावती पर योगी सरकार ने लिखा पत्र, कहा-जनभावना को देखकर लें फैसला

गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर में हैं और राज्य में आदर्श आचार संहिता मौजूदा समय में प्रभावी है।

सोमानी ने भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंनेकहा है कि एन इनसिग्निफिकेंट मैन आचार संहिता का उल्लंघन करती है।

सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात में 25 सीटों पर लड़ने की संभावना है। गुजरात में चुनाव 9 व 14 दिसंबर को होने हैं।

इस 100 मिनट के वृत्तचित्र का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जारी हो चुका है।

वकील ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वह देखे कि फिल्म इंटरनेट पर वायरल न हो क्योंकि यह प्रचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और यह बड़े स्तर पर मतदाताओं को प्रभावित कर सकता है।

'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान