logo-image

B'daySpl: मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित की आवाज बनीं सुर कोकिला लता मंगेशकर के सभी हैं कायल

हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। लता दीदी के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है।

Updated on: 28 Sep 2017, 03:17 PM

नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की सबसे सम्मानित और दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है लता दीदी के यादगार गानों को हर पीड़ी ने सराहा है दिग्गज गायिका लता मंगेशकर स्वर कोकिला के नाम से भी जानी जाती है अपनी आवाज से जादू बिखेरने वालीं लता मंगेशकर आम से लेकर ख़ास लोगों के दिलों पर राज करती है। स्वरों को अपनी मधुर आवाज में उतारने वाली लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था वे अपनी करियर में 'लग जा गले', 'गुमनाम है कोई' , 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसे कई सुपरहिट गाने अपनी जादुई आवाज में गा चुकी है लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत में कई दशकों तक राज किया। लता दीदी के जन्मदिन के मौके पर सुनें बेहतरीन गानें

1. हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक 'मुग़ल ए आज़म' के प्यार किया तो डरना क्या गाने को लता मंगेशकर ने गाया है।

2.  राज कपूर के पसंदीदा गानों में से एक 'रमैया वस्तावैया' गीत को संगीतकार जोड़ी शंकर जयकिशन और लता की आवाज़ में गाया गया है।

3. इंतकाम फिल्म का गाना 'आ जाने जां' लता मंगेशकर ने गाया है हेलेन पर फिल्माया गया ये गीत आज भी थिरकने पर मजबूर कर देता है

4. मासूम 1983 का गाना 'तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी' के सुर लता मंगेशकर की आवाज में है

5. 'लग जा गले' गाना दो प्रेमियों के मिलन की आखिरी रात को खूबसूरती से ये गीत पेश करता है

6. 'अजीब दास्तां है ये' गाना दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की आवाज में गाया हुआ है

7. लता मंगेशकर मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित तक की आवाज बन चुकी है। हम आपके है कौन फिल्म  का 'ये मौसम का जादू मितवा' लता मंगेशकर ने गाया है।

8. देशभक्ति से भरपूर 'ऐ मेरे वतन के लोगों' आज भी दिल को छू जाता है।

हिंदीं सिनेमा के साथ दिलों पर राज करने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर साल 2001 में 'भारत रत्न' से नवाजा जा चुका है लता दीदी को पद्म भूषण (1969) ,पद्म दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी सम्मानित किया जा चुका है