logo-image

गुलफाम खान ने अनाथ बच्चों को खाना खिलाकर मनाई बकरीद

हालांकि, पवित्र कुरान में पशुओं की कुर्बानी देने का जिक्र है, मुझे लगता है कि इसका गहरा अर्थ है, इसलिए जहां तक मेरी सोच का सवाल है, मेरा मानना है कि हमें अल्लाह की राह में अपनी प्रिय चीजों की कुर्बानी देनी चाहिए।'

Updated on: 02 Sep 2017, 06:28 PM

नई दिल्ली:

ईद उल-जुहा के मौके पर टीवी अभिनेत्री गुलफाम खान ने कहा कि वह अनाथ बच्चों को भोजन कराकर इस त्योहार को मनाती हैं। गुलफाम ने अपने बयान में कहा, 'ईद उल-जुहा' बलिदान की ईद है।

हालांकि पवित्र कुरान में पशुओं की कुर्बानी देने का जिक्र है, मुझे लगता है कि इसका गहरा अर्थ है, इसलिए जहां तक मेरी सोच का सवाल है, मेरा मानना है कि हमें अल्लाह की राह में अपनी प्रिय चीजों की कुर्बानी देनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'यह भावनात्मक रूप से कुछ भी हो सकता है। यह दर्शाता है कि सच के साथ खड़ा होने के लिए आप कितनी दूर जा सकते हैं, मुझे अभी भी उस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी है, लेकिन अब तक मैं कोशिश करती आई हूं कि इस दिन अनाथ बच्चों को खाना खिलाऊं।'

और पढ़ें: टीआरपी की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी' को पछाड़ने में नाकाम रहे ये सीरियल

अभिनेत्री ने बताया कि वह कभी-कभी अपनी मौजूदगी में बच्चों को खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, अनाथालय दूर होने पर वह उनके लिए खाना भिजवा देती हैं, ताकि वे भी इस त्योहार का जश्न मना सकें।

उन्होंने कहा कि अल्लाह सही राह पर चलने के लिए हमें सब्र, प्यार और ज्ञान दें। गुलफाम 'नामकरण' जैसे शो में काम करने के लिए जानी जाती हैं।

और पढ़ें: अनीता आत्महत्या मामले पर रजनीकांत, कमल हासन ने जताया दुख