logo-image

किंग खान की लाडली हुई 18 साल की, मॉम गौरी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना आज अपना 18 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर गौरी खान ने सुहाना की तस्वीर शेयर की।

Updated on: 23 May 2018, 12:03 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना आज अपना 18 वां जन्मदिन मना रही हैं इस मौके पर गौरी खान ने सुहाना की तस्वीर शेयर की

फोटो में सुहाना खुले बालों में बेहद स्टनिंग और खूबसूरत नज़र आ रही हैं जन्मदिन से एक दिन पहले पोस्ट की गई सुहाना की तस्वीर को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं

फैंस ने सुहाना की मॉम गौरी खान का कमेंट बॉक्स तारीफों से गुलज़ार कर दिया है सुहाना की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, 'बर्थ डे के लिए तैयारियां'

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on May 21, 2018 at 5:12am PDT

सुहाना का जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था। सुहाना फ़िलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही है और वे एक्टिंग में अपना फ्यूचर बनाना चाहती हैं। गौरी खान ने अपनी बेटी के लिए कुछ खास प्‍लान किया है।

बॉलीवुड की पॉप्युलर स्टार किड और शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान अपने स्टाइलिश अंदाज़ को लेकर सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। कई इवेंट्स में अपने पापा के साथ नज़र आ चुकी सुहाना जहां भी जाती है, कैमरे उनके पीछे घूम जाते है

और पढ़ें: 'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज़, कुछ ऐसा दिखा दिलजीत दोसांझ का जबरदस्त लुक

देखें सुहाना की तस्वीरें

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Aug 2, 2017 at 1:57pm PDT

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Apr 9, 2017 at 6:58am PDT

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Feb 2, 2017 at 7:22am PST

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Jan 20, 2017 at 6:55am PST

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Oct 23, 2015 at 10:29am PDT

 

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on Jan 31, 2015 at 11:13am PST

गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे हैं। आर्यन खान (19) भी विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। शुरुआत में धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ने के बाद सुहाना खान (17) भी विदेश में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।

वहीं अबराम खान (4) का जन्म सरोगेसी से हुआ है। वह धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं।

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर इंडियन ऑयल की मांग, जीएसटी के दायरे में लाए जाएं पेट्रोलियम उत्पाद