logo-image

फोर्ब्स लिस्ट 2018: सलमान खान सबसे अमीर, शाहरुख हुए लिस्ट से बाहर, जानें 5वें नंबर पर है किसका नाम

2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट की रैंकिंग मनोरंजन की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है। इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है।

Updated on: 05 Dec 2018, 02:52 PM

मुंबई:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 2018 (Forbes India Celebrity 100 list 2018) के मुताबिक, वह 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की सूची में शीर्ष पर हैं। शाहरुख (Shah Rukh) इस सूची में शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं।

2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट की रैंकिंग मनोरंजन की दुनिया में सितारों की अनुमानित कमाई पर आधारित है। इसके लिए विचाराधीन अवधि 1 अक्टूबर, 2017 से 30 सितंबर, 2018 तक है।

52 वर्षीय सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्मों- 'टाइगर जिंदा है','रेस 3', टीवी प्रोग्राम और विज्ञापनों के जरिए ये कमाई की है।

ये भी पढ़ें: #Zero: अनुष्‍का शर्मा के अलावा जानें कौन-कौन से स्‍टार निभा चुके हैं गंभीर बीमारी पर किरदार

इतनी हुई सलमान की कमाई

दरअसल टॉप 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है, जिसका 8.06 प्रतिशत (253.25 करोड़) अकेले सलमान की कमाई है। सलमान की इस दौरान कुल कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही।

दूसरे नंबर पर विराट कोहली

दूसरे नंबर पर क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये है।

तीसरे नंबर पर है इनका नाम

तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपए है।

ये आंकड़े जिस समय के हैं, उस दौरान बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, इसलिए 2018 की रैंकिग में शीर्ष 10 में भी नहीं है। वह विज्ञापनों के जरिए 56 करोड़ की कमाई के साथ 13वें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें: #Kedarnath: 5 प्वॉइंट्स में जानें, क्यों देखने जाएं सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म

टॉप 5 में जगह बनाने वाली दीपिका पहली महिला

वहीं, नवविवाहित दीपिका पादुकोण सूची में चौथे स्थान पर हैं। वह शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली एकमात्रम महिला हैं। दीपिका की सालाना कमाई 112.8 करोड़ रही।

5वें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी

पांचवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी रहे। इस दौरान उनकी कमाई 101.77 करोड़ रुपये रही।

टॉप 10 में है इनका नाम

इसके बाद आमिर खान 97.50 करोड़ रुपये के साथ छठे, अमिताभ बच्चन 96.17 करोड़ रुपये के साथ सातवें, रणवीर सिंह 84.7 करोड़ रुपये के साथ आठवें, सचिन तेंदुलकर 80 करोड़ रुपये के साथ नौंवे और अजय देवगन 74.50 करोड़ रुपये के साथ दसवें स्थान पर रहे।