logo-image

पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही आई सामने, असली 'मिल्खा सिंह' की जगह किताब में लगा दी फरहान की तस्वीर

फरहान ने बताया कि बंगाली स्कूल के एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

Updated on: 20 Aug 2018, 08:19 AM

मुंबई:

फिल्मकार-अभिनेता फरहान अख्तर ने पश्चिम बंगाल के स्कूल की किताबों में हुई बड़ी गलती को उजागर किया और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी से उसे ठीक करने का आग्रह किया। फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भारत के महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह का किरदार निभा चुके फरहान ने बताया कि बंगाली स्कूल के एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

फरहान ने रविवार को ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री, स्कूल की एक किताब में मिल्ख सिहंजी की जगह मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। क्या आप प्रकाशक से कहकर किताब में इस तस्वीर को बदलवा सकते हैं।'

फरहान 'द स्काई इज पिंक' नामक अपनी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और जाएरा वसीम के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद प्रेरक वक्ता बन गईं थीं।

और पढ़ें: PICS: फरहान अख्तर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख कर दंग रह जाएंगे आप

 

(इनपुट आईएएनएस से)