logo-image

कास्टिंग काउच को लेकर सरोज खान का विवादित बयान, 'फिल्म इंडस्ट्री रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ नहीं देती'

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने मंगलवार को कास्टिंग काउच के बचाव में विवादित बयान दिया है।

Updated on: 24 Apr 2018, 03:14 PM

मुंबई:

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने मंगलवार को न सिर्फ स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है, बल्कि इसका बचाव भी किया। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह सब बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। सरकार के लोग भी ऐसा करते हैं तो सब सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के ही पीछे ही क्यों पड़े रहते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली। 

सरोज खान ने कहा, 'ये लड़की के ऊपर है कि तुम क्या करना चाहती हो। तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी। तुम्हारे पास आर्ट है तो तुम क्यों बेचेगो अपने आपको? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है।'

ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच के खिलाफ सड़क पर टॉपलेस होकर बैठी साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी

कोरियोग्राफर यहीं पर ही चुप नहीं हुईं। उन्होंने आगे कहा, 'ये बाबा आजम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है, रेप करके छोड़ तो नहीं देती।'

सरोज खान करीब 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों के गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने इनके सिखाए डांस से बॉलीवुड में धमाल मचाया। वह तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सेना की कार्रवाई में कई पाकिस्तानी ढेर, चौकियां तबाह