logo-image

सलमान खान लोगों को करेंगे जागरूक, बनेंगे BMC कैंपेन का नया चेहरा

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अपने कैंपेन का चेहरा बनाने की पेशकश की है।

Updated on: 02 Dec 2016, 10:56 AM

मुंबई:

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को अपने कैंपेन का चेहरा बनाने की पेशकश की है। सलमान खान ने इस ऑफर को स्वीकार भी कर लिया है। इस मामले को लेकर सलमान जल्द ही म्युनिसिपल कमीशनर से मिलकर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने ऐसे किया सुनील शेट्टी के बेटे अहान का स्वागत

दरअसल, सलमान खान पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को सपोर्ट करते हैं। सलमान ने उनके घर के सामने खुले में शौच करने वालों को लेकर बीएमसी में शिकायत की है। ऐसे में इस शिकायत के बदले बीएमसी ने उन्हें यह ऑफर दे दिया।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने फिक्स की शाहरुख खान की अगली फिल्म की डेट!

सलमान खान ने अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन की तरफ से बीएमसी को 5 मोबाइल टॉयलेट देने की बात कही है। खबरों के मुताबिक, बीएमसी इन टॉयलेट्स को अलग-अलग इलाकों में रखेगा।

ये भी पढ़ें: एमी जैक्सन ने कहा- सलमान खान को कौन डेट नहीं करना चाहेगा?

गौरतलब है कि बीएमसी इस कैंपेन के जरिए मुंबई के कई इलाकों में खुले में शौच करने वालों पर रोक लगा चुकी है।