logo-image

'बत्ती गुल मीटर चालू' की नई रिलीज डेट आउट, इन फिल्मों से होगी टक्कर

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की रिलीज डेट आगे बढा दी गई।

Updated on: 17 Jul 2018, 05:23 PM

मुंबई:

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की रिलीज डेट आगे बढा दी गई। फिल्म अब 14 सितंबर को रिलीज होगी। पहले यह 31 अगस्त को रिलीज होनी थी।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, 'नारायण सिंह और नितिन चंद्रचूड द्वारा निर्देशित शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' अब 14 सितंबर को रिलीज होगी।'

बता दें कि अगर 'बत्ती गुल मीटर चालू' 14 सितंबर को रिलीज होती है तो उसकी टक्कर काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' और पंजाबी सिंगर- एक्टर दिलजीत दोसांझ की 'अर्जुन पटियाला' से होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इनकी टक्कर देखने वाली होगी।

एक इंटव्यू में यामी ने बताया था कि बत्ती गुल मीटर चालू बिजली की समस्या पर आधारित है जिसका देश खासकर छोटे कस्बों के लोगों को बहुत अधिक सामना करना पड़ता है। उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसी व्यक्ति पर आधिरत है जो बिजली कटौती के चलते आत्महत्या कर लेता है।

यामी इस फिल्म में पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: रीता भादुड़ी के निधन पर बॉलीवुड ने ट्विटर पर दी भावुक श्रद्धांजलि