logo-image

बेटी खतीजा के बुर्का पहनने पर Troll हुए थे AR रहमान, अब दिया करारा जवाब

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने अपनी बेटी के एक समारोह में नकाब पहनने को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. रहमान ने कहा कि उनकी बेटी को चुनाव का अधिकार है.

Updated on: 08 Feb 2019, 09:52 AM

मुंबई:

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने अपनी बेटी के एक समारोह में नकाब पहनने को लेकर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. रहमान ने कहा कि उनकी बेटी खतीजा को चुनाव का अधिकार है. फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के 10 साल पूरा होने के जश्न से जुड़े एक कार्यक्रम में बेटी खतीजा के नकाब पहनकर आने को लेकर रहमान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे.

इस दौरान रहमान की बेटी ने काले रंग की साड़ी पहनकर रखी और उन्होंने अपना चेहरा नकाब से ढका हुआ था. खतीजा की केवल आंखें नजर आ रही थीं.

कार्यक्रम की तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर कई ट्रोलर्स ने सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'किजी और मैनी' का बदल गया नाम, ये है नया Title

रहमान ने बुधवार को ट्विटर पर एक और तस्वीर साझा कर ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया, जिसमें उनकी बेटी खतीजा, दूसरी बेटी रहीमा, पत्नी सायरा और नीता अंबानी नजर आ रही थीं.

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'नीता अंबानी जी के साथ मेरे परिवार की अनमोल महिलाएं खतीजा, रहीमा और सायरा. इन्हें चुनाव का अधिकार है.'