नई दिल्ली :
सबसे चर्चित और खूबसूरत जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के हनीमून डेस्टिनेशन से एक फोटो सामने आई है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है।
इस फोटो में दोनों बर्फीली वादियों में साथ खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। इसमें अनुष्का की मेहंदी लगे हाथों में डायमंड रिंग काफी सुंदर लग रही है। ये न्यूली मैरिड कपल साथ में काफी खूबसूरत दिख रहे है।
अनुष्का ने यह फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग में हो।' इस फोटो को अब तक काफी लाइक्स भी मिल चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स में आया था कि अनुष्का और विराट दोनों हनीमून के लिए रोम जा रहे है।
बता दें कि इटली के मिलान से लौटने के बाद विराट और अनुष्का दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन देंगे। 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में यह पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों के दोस्त और करीबी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने सोमवार को इटली के टोस्काना शहर में हुई। यह एक निजी समारोह था, जो बोर्गो फिनेकिएटो बड़े लक्जरी रिसॉट में हुई। यह रिसोर्ट फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है।
और पढ़ें: शादी के बाद विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की ये फोटो हुई VIRAL
RELATED TAG: Virat Kohli, Anushka Sharma,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें