logo-image

Birthday Special: 75 साल के Big B ने फिल्मों और TV ही नहीं, विज्ञापनों में भी बिखेरा जादू

बॉलीवुड के महानायक ने नवरत्न तेल और रेड ऐंड टेलर, पेप्सी, बोरो प्लस, कैडबरी, डाबर समेत कई विज्ञापन किए।

Updated on: 11 Oct 2017, 09:16 AM

मुंबई:

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्मों और टीवी के अलावा विज्ञापन जगत में भी खूब काम किया है। बिग बी की दमदार आवाज और ओहरे का ही असर है कि आज भी उन्हें विज्ञापनों के ऑफर मिलते हैं।

बॉलीवुड के महानायक ने नवरत्न तेल और रेड ऐंड टेलर, पेप्सी, बोरो प्लस, कैडबरी, डाबर समेत कई विज्ञापन किए हैं। वह गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में उन्हें माल एवं सेवाकर (जीएसटी) का भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

1. मैगी

बॉलीवुड के शहंशाह ने दर्शकों को बताया कि अगर आपकी जेब में पैसे कम हैं तो भी मैगी खाई जा सकती है। साथ ही थोड़ी सी मैगी मां के लिए भी बचाई जा सकती है। ये अलग बात है कि इस विज्ञापन के लिए अमिताभ बच्चन के खिलाफ केस भी किया गया था।

जन्मदिन विशेष: तस्वीरो में देखें अमिताभ बच्चन की अनदेखी तस्वीरे और उनके क़िस्से

2. गुजरात पर्यटन

गुजरात सरकार ने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन को पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था। बिग बी का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोला और पर्यटकों की संख्या में लाखों की वृद्धि हुई। उनकी टैगलाइन 'कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में' आज भी मशहूर है।

3. कैडबरी

अमिताभ बच्चन ने कैडबरी का विज्ञापन कर लोगों को चॉकलेट खाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही रिश्तों की अहमियत भी समझाई।

4. नवरत्न तेल

बिग बी चंपी किसी को मिल जाए तो फिर क्या ही कहना... अरे ये सिर्फ मजाक है। आपको गर्मियों में अक्सर टीवी पर 'ठंडा-ठंडा कूल-कूल' यानि नवरत्न का विज्ञापन जरूर देखने को मिल जाएगा।

5. बोरो प्लस

अमिताभ बच्चन ने पहली बार काले टीके की जगह 'सफेदी का टीका' लगाया। जी हां, बोरो प्लस के विज्ञापन में बिग बी सभी को सफेद टीका लगाते दिख जाएंगे।

ये भी पढ़ें: World Mental Health Day: मुंबई के निवासी सबसे ज्यादा तनावग्रस्त

6. पेप्सी

अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक ने भी पेप्सी का एड किया है। तो बॉलीवुड के महानायक कैसे पीछे रहते हैं। उन्होंने भी पेप्सी के लिए विज्ञापन किया है।

7. टाटा स्काई

टाटा स्काई के विज्ञापन में बिग बी झिंगालाला लुक में नजर आए थे। इस विज्ञापन में वह सिर पर कपड़ा बांधे और खूब सारी मालाएं पहने एक अलग ही लुक में नजर आए थे।

8. फर्स्ट क्राई

बिग बी बच्चों के लिए एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फर्स्ट क्राई (www.firstcry.com) के ब्रांड एंबेसडर बने हैं।

9. बिनानी सीमेंट

टीवी पर आए इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन बता रहे हैं कि मां-बाप कहीं नहीं जाते हैं। इस विज्ञापन ने सभी का दिल जीत लिया था।

10. डाबर

अमिताभ बच्चन ने डाबर के लिए शहद, हाजमोला, अनारदाना, च्वयनप्राश और हिंगोली के लिए खूब विज्ञापन किए हैं।

11. रेड एंड टेलर

हमेशा परफेक्ट दिखने वाले बिग बी ने सूट कंपनी रेड एंड टेलर का भी विज्ञापन किया है।

12. पोलियो के ब्रांड एंबेसडर

बिग बी पोलियो के खिलाफ अभियान में यूनिसेफ के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें पोलियो उन्मूलन संबंधी कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।

13. कल्याण ज्वैलर्स

अमिताभ बच्चन कल्याण ज्वैलर्स के विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं।

14. ICICI बैंक

बिग बी ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के लिए भी विज्ञापन किया है।

15. पारले कुकीज

पारले कुकीज का विज्ञापन तो आपको याद ही होगा ना। जी हां, बिग बी का ये विज्ञापन भी काफी हिट रहा है।

ये भी पढ़ें: Birthday special: 35 साल पहले हुआ था अमिताभ बच्चन का पुर्नजन्म