logo-image

अक्षय कुमार उल्टा तिरंगा फहराने पर सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

अक्षय कुमार लॉर्ड्स के मैदान में तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं, उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर।

Updated on: 24 Jul 2017, 10:48 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हौसला आफजाई के लिए स्टेडियम पहुंचे अक्षय कुमार ने शायद ही सोचा कि वह उल्टा तिरंगा फहराने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाएंगे।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर ग्राउंड की एक तस्वीर अपने फैंस के लिए साझा की थी। इस तस्वीर में वह तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके उल्टा झंडा फहराने पर विवाद छिड़ गया है।

बता दें अक्षय कुमार लॉर्ड्स के मैदान में तिरंगा हाथ में लहराते हुए दिख रहे हैं, उसमें केसरिया रंग नीचे है और हरा रंग ऊपर।

हालांकि भारत आईसीसी महिला विश्व कप 2017 फाइनल मैच 9 रनों से हार गई। इंग्लैंड के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 48.4 ओवरों में 219 रनों पर ऑलआउट हो गई।

और पढ़ें: ICC Women's World Cup: अक्षय कुमार ने फाइनल मैच देखने के लिए दौड़ कर नंगे पांव पकड़ी ट्रेन

बता दें इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी हैं।

और पढ़ें: इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय फहराएंगी तिरंगा, साथ ही होंगी सम्मानित