logo-image

नीरज वोरा मेरे कॉमेडी में आने की वजह: अक्षय कुमार

अक्षय और वोरा ने 'अवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

Updated on: 14 Dec 2017, 01:54 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अभिनेता नीरज वोरा की वजह से कॉमेडी शैली में कदम रखा।

अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वोरा कई प्रतिभाओं के धनी थे।

उन्होंने ट्वीट किया, 'कॉमेडी में आने के मुख्य कारणों में से एक, बहुआयामी प्रतिभाशाली व्यक्ति, लेखक, निर्देशक, अभिनेता नीरज वोरा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह खुद अपने आप में ही एक लघु फिल्म उद्योग थे। उनसे बहुत कुछ सीखा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

उनके परिवार के सदस्य ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। वह कई महीनों से कोमा में थे।

और पढ़ें: एक्टर-फिल्ममेकर नीरज वोरा का निधन, 10 महीने से कोमा में थे

अक्षय और वोरा ने 'अवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

'रंगीला' के लेखक, 'फिर हेरा फेरी' के निर्देशक और 'बोल बच्चन' के अभिनेता वोरा ने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

और पढ़ें: तीन तलाक: बिल पर कैबिनेट की लगेगी मुहर, तीन साल सजा का प्रावधान