logo-image

राजस्थान में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन', बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी

मासिक धर्म पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' राजस्थान में टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

Updated on: 17 Feb 2018, 12:01 AM

जयपुर:

मासिक धर्म विषय पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' राजस्थान में टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। 9 फरवरी को रिलीज हुई 'पैडमैन' में राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पैडमैन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब हुई है। फिल्म ने अब तक 62.87 करोड़ की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म के कमाई के आंकड़ों को जारी किया। फिल्म ने इस हफ्ते सोमवार को 5.87 करोड़ , मंगलवार को 6.12 करोड़ , बुधवार को 7.05 करोड़ और गुरुवार को 3.78 करोड़ की शानदार कमाई की।

और पढ़ें: पाक में 'पैडमैन' पर बैन, निर्देशक बोले- महिलाओं के लिए यह फ़ैसला अन्यायपूर्ण

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।

और पढ़ें: कावेरी विवाद: SC के फैसले से नाखुश रजनीकांत, कहा- तमिलनाडु के किसानों की रोज़ी-रोटी होगी प्रभावित

(इनपुट: आईएएनएस)