logo-image

Bhuj The Pride Of India: इस जांबाज इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे अजय देवगन, जानिए पूरी डिटेल

भुज: द प्रइड ऑफ इंडिया का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे

Updated on: 19 Mar 2019, 12:20 PM

नई दिल्ली:

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टोटल धमाल से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके बॉलीवुड के सिंघम हीरो अजय देवगन जल्द ही भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह इंडियन एयरफोर्स के स्कवाड्रन लीडर विजय कार्निक का भूमिका में नजर आएंगे. विजय कार्निक ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस को चालू रखने की जिम्मेदारी निभाई थी.

भुज: द प्रइड ऑफ इंडिया का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे वहीं भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. लेकिन अभी तक मेकर्स ने अजय की अपोजिट काम करने वाली एक्ट्रेस का नाम रिवील नहीं किया है.

फिलहाल इस फिल्म के अलावा अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग जारी है. अजय इन दिनों दे दे प्यार दे और ताना जी पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को अमित शर्मा निर्देशन करेंगे जिन्होंने इससे पहले फिल्म बधाई हो बनाई थी.