logo-image

पीएम मोदी के बाद अमिताभ बच्चन ने स्वीकारा खेल मंत्री का फिटनेस चैलेंज

विराट कोहली, सायना नेहवाल, टाइगर श्रॉफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस फेहरिस्त में बिग बी का नाम भी जुड़ गया है।

Updated on: 24 May 2018, 06:07 PM

मुंबई:

देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बेहद अनूठा तरीका निकाल सोशल मीडिया का सहारा लिया है। राठौड़ ने #HumFitTohIndiaFit पहल शुरू कर कई मशहूर हस्तियों को चैलेंज किया।

इस चैलेंज को फैलने में देर जरा भी देर नहीं लगी। विराट कोहली, सायना नेहवाल, टाइगर श्रॉफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इस फेहरिस्त में बिग बी का नाम भी जुड़ गया है।

इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि फिटनेस मंत्र लगातार गतिशील है।

बिग बी ने कहा, 'हम राज्यवर्धन सिंह राठौर की 'हम फिट तो इंडिया फिट' नामक फिटनेस चुनौती को स्वीकार करते हैं। हर रोज जिम, जिम में हर दिन व्यायाम करें, ड्राइव या चक्र के अतिरिक्त मोर्सल को दूर करें (और) सूर्य को अक्सर देखें।'

और पढ़ें: बॉबी देओल पर सलमान खान हुए मेहरबान, 'रेस 3' के बाद मिली एक और फिल्म

इस हफ्ते की शुरुआत नें राठौड़ ने लोगों के फिट रहने की अपील की थी। उन्होंने दूसरों को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने एक्सरसाइज रिगिम से अपनी एक तस्वीर साझा की थी।

फिटनेस अभियान जारी रखने के लिए, ओलंपियन शूटर और राजनेता ने बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, क्रिकेटर विराट कोहली और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को सोशल मीडिया से माध्यम से फिटनेस मंत्र पोस्ट करने के लिए चुनौती दी थी।

यहां तक कि कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी।

और पढ़ें: 'तारीफां' में सोनम-करीना का सिज़लिंग अवतार देख सैफ और आनंद ने ऐसे किया रिएक्ट

(इनपुट- आईएएनएस)