logo-image

बॉलीवुड पुरुष कलाकारों को भी बॉक्स-ऑफिस की सफलता के आधार पर भुगतान करता है: ऋचा

मुझे लगता है कि बॉलीवुड बॉक्स-ऑफिस का सम्मान करता है और यही सच्चाई है।

Updated on: 18 Dec 2016, 03:34 PM

मुंबई:

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का मानना है कि बॉक्स-ऑफिस पर महिला अभिनेत्रीयों को भी क्षमता के मुताबिक ही पैसा दिया जाता है। ऋचा ने माना उन्हें पुरुष सह-कलाकार जितना ही भुगतान मिलता है।

ऋचा ने आईएएनएस से कहा, "बॉलीवुड बॉक्स-ऑफिस के अनुसार भुगतान करता है। वे आपके अनुभव या प्रतिभा के आधार पर भुगतान नहीं करते हैं। वे बॉक्स ऑफिस की सफलता के आधार पर भुगतान करते हैं। मुझे याद है 'कहानी' के बाद विद्या ने इमरान के साथ 'घनचक्कर' फिल्म का करार किया था और उन्होंने इस बात को बड़ा मुद्दा बनाया था कि उन्हें पुरुष सह-कलकार जितना भुगतान किया जाए।

ये भी पढ़ें- अरबाज खान ने दी सफाई, 'कॉफी विद करन' में जो कुछ कहा वह था मजाक

मुझे लगता है कि बॉलीवुड बॉक्स-ऑफिस का सम्मान करता है और यही सच्चाई है।"

हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने वेतन ढांचे से खुश हैं। वह जिस स्तर की फिल्में करती हैं, वहां यह कोई मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा, "जहां तक मेरा मामला है तो मैंने ऐसी कोई समस्या नहीं झेली है। यह हमारे स्तर पर नहीं होता, लेकिन मैं समझ सकती हूं कि दीपिका (पादुकोण) या अनुष्का (शर्मा) को शायद ऐसा लगता हो कि उन्हें अपने साथ काम करने वाले पुरुष कलाकारों जितना भुगतान नहीं होता, क्योंकि वे सुपरस्टार हैं। मुझे मेरे पुरुष सह-कलाकारों के समान भुगतान मिलता है और मैं खुश हूं।"