logo-image

फिल्म अभिनेता नरेंद्र झा का 55 साल की उम्र में निधन, टीवी पर रावण के किरदार से हुए थे मशहूर

अभिनेता नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 55 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Updated on: 14 Mar 2018, 01:29 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता नरेंद्र झा का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 55 साल की उम्र में निधन हो गया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बुधवार को सुबह कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उनको दो बार हार्ट अटैक आ चुका था।

बिहार के मधुबनी में जन्मे नरेंद्र झा विशाल भारद्वाज की 'हैदर', 'हमारी अधूरी कहानी', 'घायल वन्स अगेन' और शाहरुख खान की 'रईस' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे।

अभिनेता ने टेलीविजन पर आए पौराणिक सीरियल 'रावण' में भी लीड किरदार निभाया था। इसके साथ ही सीरियल 'बेगूसराय', 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'संविधान', 'छूना है आसमान', और जय हनुमान जैसे पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुके थे।

नरेंद्र ने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था। उन्हें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था। लेकिन वे दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गए और यहां उन्हें मॉडलिंग के ऑफर भी मिलने लगे।

नरेंद्र झा के आकस्मिक निधन से उनके परिजन समेत उनके चाहने वालों में शोक की लहर है दौड़ पड़ी है।

और पढ़ें : मशहूर भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन