logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

फिल्म 'ब्लैक' के 12 साल पूरे होने पर अमिताभ हुए भावुक

संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्म 'ब्लैक' की रिलीज को शनिवार को 12 साल हो गए। इस मौके पर शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव को शानदार बताया।

Updated on: 04 Feb 2017, 02:40 PM

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्म 'ब्लैक' की रिलीज को शनिवार को 12 साल हो गए। इस मौके पर शनिवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव को शानदार बताया।

फिल्म चार फरवरी, 2005 को रलिीज हुई थी। अमिताभ ने ट्वीट किया, 'ब्लैक' की रिलीज को 12 साल हो गए। एक शानदार फिल्म, एक शानदार अनुभव। एक उम्दा निर्देशक संजय लीला भंसाली।'

हेलेन केलर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने दृष्टिबाधित महिला का किरदार निभाया था। अमिताभ उनके शिक्षक बने थे। इस फिल्म से अभिनय पारी की शुरुआत करने वाली आयशा कपूर ने रानी के बचपन का किरदार निभाया था।

और पढ़ें:बिग बी को वोडाफोन के नेटवर्क ने किया परेशान, ट्वीट से समस्या हुई हल

इस फिल्म से जुड़ी रोचक बात यह है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने इसमें बतौर सहायक निर्देशक काम किया था। फिल्म 'ब्लैक' के लिए अमिताभ को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और रानी मुखर्जी को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री दूसरा फिल्म फेयर अवार्ड मिला।