logo-image

Telangana Board SSC 10th Result 2020 तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2020, bsetelangana.org

2019 के तेलंगाना बोर्ड 10th, SSC, 12th (Intermediate) के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 ओडिशा बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना Telangana Board 10th-SSC का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Updated on: 18 Nov 2019, 06:20 PM

नई दिल्ली:

Manabadi Telangana Board SSC, Telangana Board SSC 10th Result 2020, तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2020, bsetelangana.org, Board Result 2020: तेलंगाना 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Telangana Board of Secondary Education- TBSE) निकालता है.

पिछले साल (2019) में तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board of Secondary Education- TBSE) 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 02 अप्रैल तक आयोजित की गई थी जबकि 10वीं के परिणाम 13 मई 2019 को जारी किया गया था.

उम्मीद है कि इस बार भी तेलंगाना बोर्ड 10वीं SSC और 12वीं (Intermediate) की परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के तेलंगाना बोर्ड 10th, SSC, 12th (Intermediate) के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 तेलंगाना बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना Telangana Board 10th-SSC का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Telangana Board 10th SSC Result 2020 Details

       Class Or Exam Name               Exam Date    Result Date (Tentative)
 TS Board 10th SSC Exam   Yet To Declare Exam Schedule  13th May 2020 (Tentative)
 TS Board Inter First Year Exam   Yet To Declare Exam Schedule  18th April 2020 (Tentative)
 TS Board Inter First Year VOC   Yet To Declare Exam Schedule  18th April 2020 (Tentative)
 TS Board 12th Inter Final Exam  Yet To Declare Exam Schedule  18th April 2020 (Tentative)
 TS Board 12th Inter Final VOC  Yet To Declare Exam Schedule  18th April 2020 (Tentative)

तेलंगाना बोर्ड 10वीं SSC रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Telangana Board)
राज्य – तेलंगाना बोर्ड (Telangana Board)
परीक्षा का नाम – तेलंगाना बोर्ड 10वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 13 मई 2020 (tentative)

कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check Odisha Board Examination result 2020)
तेलंगाना बोर्ड 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Telangana Board of Secondary Education- TBSE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां Step-to-Step बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं तेलंगाना बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

तेलंगाना 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 की समीक्षा (Telangana 10th Result Analysis)

पिछले साल, 5 लाख से अधिक छात्र तेलंगाना बोर्ड 10 th (SSC) परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से कुल का पासिंग प्रतिशत 83.78% रहा. जहां लड़कियों का पास
प्रतिशत 85.14% रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82.46% रहा.

Telangana Board SSC Exam 2018 Year Statistics

Total number of students participated

5.38 lakh

Overall pass percentage

83.78%

Boys pass percentage

82.46%

Girls pass percentage

85.14%

 

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) के बारे में (About TBSE)

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) तेलंगाना राज्य सरकार के तहत सार्वजनिक और निजी स्कूलों के लिए शिक्षा बोर्ड है. बोर्ड तेलंगाना राज्य में सभी आवश्यक माध्यमिक शिक्षा को नियंत्रित और बनाए रखता है.

इस बोर्ड के तहत, छात्रों को विभिन्न व्यवसायों के लिए और विश्वविद्यालय के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश की जाती है. बोर्ड 10 वीं कक्षा के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा, हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षाओं और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए हर वसंत में अंतिम परीक्षा आयोजित करता है.