logo-image

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, Punjab Class 12th Results, Punjab Board 12th Result 2021, pseb.ac.in

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, Punjab Class 12th Results, Punjab Board 12th Result 2021, pseb.ac.in

Updated on: 19 Feb 2021, 04:44 PM

नई दिल्ली:

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, Punjab Class 12th Results, 2021, pseb.ac.in: पंजाब बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा (Punjab Board 12th Board Exam) का आयोजन पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड (Punjab State Education Board-PSEB) करता है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( PSEB ) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर पंजाब बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है. प्राइमरी, मिडिल, मेट्रिक और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. जो स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर डेटशीट देख सकते हैं. पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 5 मई 2021 तक और 12वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से 27 अप्रैल के बीच होंगी. परीक्षाएं तीन घंटे की होंगी और परीक्षार्थी को केंद्र में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

2019 में पंजाब बोर्ड (Punjab Board) 12वीं की परीक्षाएं 01 मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं के परिणाम 11 मई 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

Punjab Board 12th Intermediate Result 2021 Details

Exam Name              Exam Date   Result Date (Tentative)
 Punjab Board 10th Exam 09 April to 05 May 2021 -------------------
 Punjab Board 12th Intermediate 22 March to 27 April 2021 --------------------

 

कैसे चेक करें पंजाब बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check Punjab Board Examination result 2021)

सबसे पहले पंजाब बोर्ड (Punjab Board Examination result 2021) की वेबसाइट पर जाएं. वहां बोर्ड परीक्षा रिजल्‍ट पर क्‍लिक करें. अपना रोल नंबर डालें. रिजल्‍ट आपके सामने होगा. रिजल्‍ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें. 

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट: 2018 के आंकड़े

2018 में पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 1.98 लाख छात्र परीक्षा देने में सफल रहे. सामान्य प्रवृत्ति को दोहराते हुए, छात्राओं ने पिछले साल के PSEB कक्षा 12वीं के परिणाम में भी लड़कों को पछाड़ दिया था. यह महिला शिक्षा के सरकार के समर्पण और जोर के उनके स्तर को दर्शाता है. PSEB 12th Result 2019 के बारे में अन्य मुख्य बातें नीचे हैं-

PSEB 2018 Result Date: 23rd April
Total Number of Appeared Students: 3,00,417
Total Number of Passed Students: 198,199
Overall Pass Percentage: 65.97%
Pass Percentage among Boys: 60.46%
Pass Percentage among Girls: 78.20%
Total Number of Students from Arts Stream: 2,12,945
Total Number of Students from Science Stream: 55,976
Total Number of Students from Commerce Stream: 31,364
Exam Topper: Puja Joshi

पंजाब बोर्ड  के बारे में (About Punjab State Education Board)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) वर्ष 1969 से अस्तित्व में है। यह राज्य विधानसभा के विधायी अधिनियम के माध्यम से स्थापित किया गया था. वर्ष 1987 में, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) को स्वायत्त दर्जा देने के लिए पिछले अधिनियम में एक संशोधन पारित किया गया था. बोर्ड पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम पैटर्न को डिजाइन करने के लिए अधिकृत है और संबद्ध स्कूलों में शिक्षा नीतियों को नियंत्रित करता है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर वार्षिक राज्यव्यापी बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। 2019 की परीक्षा में 5 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे. PSEB Class 10th Result और PSEB Class 12 Result जल्द ही घोषित होने की संभावना है.