logo-image

ओडिशा बोर्ड Plus Two रिजल्ट्स 2020, Odisha Board CHSE Results for Arts & Commerce, www.chseodisha.nic.in

Odisha Result 2020: Odisha Board 12th Arts & Commerce Results, www.chseodisha.nic.in

Updated on: 30 Mar 2020, 04:55 PM

नई दिल्ली:

Odisha Board Plus Two Arts / Commerce Results will be Published Here

Odisha Board CHSE /Plus Two Result 2020 for Arts / commerce Stream, orissaresults.nic.in, www.bseodisha.nic.in: ओडिशा बोर्ड 12वीं (+2) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा (The Council of Higher Secondary Education-CHSE) निकालता है.

पिछले साल (2019) में ओडिशा बोर्ड (Odisha Board) 12वीं (Plus Two) की परीक्षाएं 06 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं के परिणाम 21 जून 2019 को आर्ट + कॉमर्स का जारी किया गया था, इसी के साथ 3 जून को साइंस का परिणाम जारी किया था.

Odisha Board 12वीं (Plus Two) की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू होने जा रही है और यह परीक्षा 28 मार्च तक चलेंगी. CHSE के अनुसार इस साल कला संकाय (Arts stream) में 2,18, 800 छात्र शामिल होंगे. वहीं 98,536 छात्र साइंस स्‍ट्रीम (Science stream) में होंगे. जबकि कॉमर्स की परीक्षा में 25,770 छात्र देंगे.

प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी और 5 फरवरी 2020 तक समाप्‍त हो जाएंगी. साइंस स्‍ट्रीम की परीक्षा (Science stream examination) 3 मार्च से आरंभ होगी और आर्ट्स व साइंस (Arts and Commerce stream exam) का एग्‍जाम 4 मार्च 2020 से शुरू होगा. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले बोर्ड एग्‍जाम के लिये एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. वोकेशनल विषयों की परीक्षा 17 मार्च को शुरू होगी.

2019 के ओडिशा बोर्ड हाईस्कूल 10th HSC, 12th (Plus Two) के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 ओडिशा बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना Odisha Board 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Odisha Board 10th HSC Result 2020 Details

Class Or Exam Name Exam Date Result Date (Tentative)
Odisha Board 10th HSC Exam  19th February – 2nd March 21st May 2020 (Tentative)
Odisha Board 12th +2 Exam  3rd March - 28th March 3 June 2020 (Tentative)

ओडिशा बोर्ड 12वीं या प्लस टू रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Odisha Board)
राज्य – ओडिशा बोर्ड (Osidha Board)
परीक्षा का नाम – ओडिशा बोर्ड 12वीं (Plus 2) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 3rd March - 28th March
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – आर्ट्स, कॉमर्स-21 जून और साइंस 3 जून 2020 (tentative)

कैसे चेक करें ओडिशा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check Odisha Board Examination result 2020)

ओडिशा बोर्ड 12वीं (+2) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (Board of Secondary Education-BSE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां Step-to-Step बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं ओडिशा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर ओडिशा बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

ओडिशा बोर्ड के बारे में (About Odisha Board)

हाई स्कूल शिक्षा और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा को विनियमित करने के लिए दो अलग-अलग बोर्ड हैं. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा वर्ष 1982 से अस्तित्व में है और ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1982 के अनुसार स्थापित किया गया था. सीएचएसई, ओडिशा के कर्तव्यों में राज्य में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के विकास के लिए नीतियों का विनियमन और निगरानी शामिल है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ओडिशा माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1953 के तहत गठित एक निकाय कॉर्पोरेट है. बीएसई कटक के बजरकबाती रोड पर स्थित है और 1955 से एक शिक्षा निकाय के रूप में कार्य कर रहा है. यह उच्च शिक्षा प्रमाणपत्र परीक्षा (HSCE) और अन्य संबंधित परीक्षाएं आयोजित करता है. इसके कर्तव्यों और क्षेत्राधिकार में पाठ्यक्रम का विकास, राज्य शैक्षणिक नीतियों के कार्यान्वयन में पर्यवेक्षण और उच्च माध्यमिक स्तर पर छात्रों के मूल्यांकन के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित करना शामिल है.