logo-image

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट, MSBSHSE 10th 12th Results, mahresult.nic.in

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020, महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट, MSBSHSE 10th 12th Results, mahresult.nic.in

Updated on: 29 Feb 2020, 02:18 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) 12वीं (HSC) रिजल्ट 2020, MSBSHSE SSC HSC Result 2020, Maharashtra 10th 12th Result, mahresult.nic.in:  महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) 12वीं (HSC-Intermediate) के रिजल्ट (Maharashtra Board SSC Exam) का आयोजन और रिजल्ट की घोषणा महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) करता है. 

महाराष्ट्र बोर्ड या महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education-MSBSHSE) की 10वीं की परीक्षाएं 2019 में 1 मार्च से 22 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं. जबकि HSC 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं. इसी आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार (2020) भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं  3rd March से 23rd March तक जबकि 12वीं की परीक्षा 18th February से 17th March के बीच आयोजित की जाएंगी. 

2019 के महाराष्ट्र बोर्ड हाईस्कूल या 10वीं (SSC) 12th (HSC-Intermediate) के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना MSBSHSE 10th, 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) 12th HSC-Intermediate रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Maharashtra Board)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date

Maharashtra

Maharashtra 10th SSC Board Exam

3rd March – 23rd March

   8 June 

(Tentative)

Maharashtra 12th HSC Board Exam

18th February – 17th March

  28 May

(Tentative)

राज्य – महाराष्ट्र (Maharashtra)
परीक्षा का नाम – महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 3rd March – 23rd March
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 8 जून (tentative)

राज्य – महाराष्ट्र (Maharashtra)
परीक्षा का नाम – महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 18th February – 17th March
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 28 मई (tentative)

कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Maharshtra Board examination result 2020)
Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education 10वीं, 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
आइये जानते हैं महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link रिजल्ट घोषित होने के बाद एक्टिव हो जाएगा)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Maharashtra Board 10th result analysis)
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 (Maharashtra Board 10th SSC Result 2019)

  • महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं SSC (Maharashtra Board Class 10th) की परीक्षा में इस बार (2019) 77.10% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 
  • पिछली बार (2018) की अपेक्षा इस बार (2019) दसवीं के रिजल्ट में 12 फीसदी की गिरावट आई है।
  • महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की घोषणा 8 जून 2019 को की गई थी. 
  • महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में लड़कियों ने बाजी मारी थी. दसवीं की परीक्षा में कुल 82.82 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 72.18 फीसदी लड़के पास हुए. 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 25941 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिनके 90 फीसदी मार्क्स आए. 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 20 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिनके 100 फीसदी मार्क्स आए.
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में कुल 209 स्कूल ऐेसे थे जिनका रिजल्ट 0% था. इसका मतलब ये है कि यहां से एक भी बच्चा नहीं पास हुआ. 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में 1,734 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 का रिजल्ट पिछले चार सालों में सबसे खराब रिजल्ट रहा। 2018 की तुलना में रिजल्ट 12.31 फीसदी कम रहा। 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में दिव्यांग छात्रों का रिजल्ट 83.05 फीसदी रहा। 
  • महाष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 में कुल 16,39,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 16,18,602 ने परीक्षा दी। इनमें से 12,47,903 पास हुए.
  • जिन 20 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए उनमें से 16 स्टूडेंट्स लातूर से, 3 औरंगाबाद से और 1 अमरावती से थे.
  • महाराष्ट्र रिजल्ट में 12 फीसदी की गिरावट आने पर MSBSHSE के चेयरमैन शकुंतला काले ने कहा- 'नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न में बदलाव की वजह से पास प्रतिशत में गिरावट आई है.'

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं या एसएससी रिजल्ट का जिलेवार डेटा

  • नागपुर रीजन का रिजल्ट सबसे खराब, यहां 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास
  • पुणे - 82.48 फीसदी
  • मुंबई - 77.04 फीसदी
  • नागपुर - 67.27 फीसदी
  • अमरावती - 71.98 फीसदी
  • लातूर - 72.87 फीसदी
  • नासिक - 77.58 फीसदी
  • औरंगाबाद - 75.20 फीसदी
  • कोल्हापुर - 86.58 फीसदी
  • कोकण - 88.38 फीसदी

More Information

Year

Students (Appeared)

Boys%

Girls%

Overall Pass%

2018

17,41,691

87.27

91.17

89.41

2017

17,66,098

86

91

88.74

2016

14,99,276

87.52

88.92

89.73

2015

13,45,120

84.29

85.51

86.61

2014

12,78,392

82.67

83.92

84.93

About Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे की स्थापना 1965 में महाराष्ट्र अधिनियम संख्या 41 के 1965 के तहत की गई थी. बोर्ड का अधिकार क्षेत्र पुणे, मुंबई, औरंगाबाद में स्थित नौ संभागीय बोर्डों में फैला हुआ है. नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी. लगभग 30 लाख से अधिक छात्र हर साल एचएससी और एसएससी स्तर पर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे द्वारा आयोजित द्वि-वार्षिक परीक्षा में भाग लेते हैं.