logo-image

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2021 ,Jharkhand Board Intermediate Science Results, jac.nic.in

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2021: झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. झारखंड में 04 मई से 21 मई तक 10वीं/12वीं की परीक्षाएं होंगी.

Updated on: 10 Feb 2021, 01:51 PM

नई दिल्ली:

Jharkhand Board 12th Science Results 2021/झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2021 : JAC 12वीं बोर्ड परीक्षा (Arts, Science and Commerce) का आयोजन झारखंड अकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council-JAC) करता है और परिणाम भी वहीं घोषित करता है. झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. झारखंड में 04 मई से 21 मई तक 10वीं/12वीं की परीक्षाएं होंगी. पहली पाली में मैट्रिक की तो दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी नियमों और कानूनों का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित करेगा. जेएसी अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहली शिफ्ट में 10वीं की परीक्षाएं होंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. झारखंड बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट फिलहाल जारी नहीं की गई है. उम्मीद है अगले एक या दो दिन में डेटशीट तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा.

हर साल करीब 7 लाख स्टूडेंट झारखंड बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते हैं. बीते साल 2020 में हुई परीक्षाओं में कुल 1400 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए एग्जाम सेंटर की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है. इसके साथ ही पहले के मुकाबले इस बार एग्जाम हॉल में 50 फीसदी स्टूडेंट को ही बैठाए जाने की उम्मीदें हैं.

अफवाहों से गुमराह होने से बचें

झारखंड बोर्ड द्वारा रिजल्ट की सही जानकारी झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर ही पब्लिश की जाएगी. अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल झारखंड बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड कि वेबसाइट jac.nic.in पर किए गए हैं। झारखंड बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें.

पिछले साल (2020) का हाल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पिछले साल 2020 में 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के बीच संपन्‍न कराई थी. 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 के बीच कराई गई थी. आमतौर पर परीक्षा संपन्न होने के 40 से 45 दिन के बाद झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर देता है लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के चलते हालात काफी बदले हुए थे. 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), रांची ने पिछले साल भी कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं दो पालियों में कराई थी. पहली पाली में मैट्रिक यानी कक्षा दस की परीक्षा सुबह 9.45 से 1.00 बजे के बीच हुई थी और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 के बीच हुई थीं. ये परीक्षाएं कुल 1410 सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुईं.

झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 के कुछ आंकड़े

  • झारखंड बोर्ड परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर्स बनाये गये - 1410
  • झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया - 387,021
  • झारखंड बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया - 234,363
  • झारखंड बोर्ड दसवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर बने - 940
  • झारखंड बोर्ड बारहवीं परीक्षा 2020 के लिये कुल कितने सेंटर बने - 470

कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए झारखंड बोर्ड की वेबसाइट- jac.nic.in/front_result.htm पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें.

झारखंड बोर्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Jharkhand Board)
राज्य – झारखंड (Jharkhand)
परीक्षा का नाम – झारखंड 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 04 May To 21 May 2021
रिजल्ट आने की संभावित तारीख : ------------

Jharkhand Board 12th Science Result 2019

  • झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक ही दिन 14 मई 2019 को जारी किया गया था.
  • इस बार झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट में 70.40% छात्र पास हुए.
  • इस साइंस स्ट्रीम में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी.
  • झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस में शहरग्राम के राधेश्याम साहा ने Top किया.
  • झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में पलामू जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.
  • पलामू जिले से 72.37% छात्र सफल रहे.
  • झारखंड की राजधानी रांची सफलता के मामले में छठें स्थान पर रही.
  • साइंस में UPG +2 स्कूल शहरग्राम के राधेश्याम साहा ने 89.9 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. उन्होंने 500 में 449 मार्क्स पाए हैं.
  • साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.
  • साइंस में 93298 स्टूडेंट्स बैठे थे. इनमें से 20447 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन पास हुए हैं. 30874 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन पास हुए हैं. 1841
  • स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन पास हुए हैं.

साइंस जिलेवार रिजल्ट

  • लातेहार- 45.13
  • पू. सिंहभूम- 43.81
  • साहिबगंज- 42.36
  • चतरा- 41.9
  • गुमला- 40.13
  • जामताड़ा- 39.14
  • खूंटी- 34.89
  • पाकुड़- 31.41
  • पलामू- 72.37
  • हजारीबाग- 69.63
  • गढ़वा- 64.75
  • गिरिडीह- 60.670
  • कोडरमा- 59.59
  • रांची- 59.58
  • बोकारो- 59.72
  • सरायकेला- 57.34
  • सिमडेगा- 53.52
  • धनबाद- 53.2
  • रामगढ़- 53.18
  • दुमका- 52.66
  • लोहरदगा- 51.48
  • देवघर- 50.42
  • प. सिंहभूम- 48.24
  • गोड्डा- 45.65

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) के बारे में (About JAC)

इंटरमीडिएट, शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के अंत में परीक्षा आयोजित करने और आयोजित करने के लिए झारखंड अकादमिक परिषद की स्थापना की गई थी और परीक्षा आयोजित की गई थी. JAC वर्तमान में शिक्षा की सभी शाखाओं में राज्य में शिक्षा मानकों में सुधार के लिए CSBE बोर्ड पैटर्न का अनुसरण करता है. माध्यमिक, इंटरमीडिएट संस्कृत (मध्यमा) और मदरसा. उन्हें झारखंड एकेडमिक काउंसिल के एकल नेतृत्व में लाया गया है. शिक्षा के सभी स्तरों पर न्यायसंगत और एकीकृत ध्यान देने के लिए जेएसी लगातार प्रयास कर रहा है.