logo-image

JKBOSE 12th रिजल्ट 2020, JKBOSE 12th Results 2020, JK Board Class 12 (Intermediate) Result, jkbose.co.in

2019 के जम्मू कश्मीर बोर्ड 10th Matric, 12th Intermediate के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 जम्मू कश्मीर बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना JK Board Class 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Updated on: 06 Apr 2020, 06:43 PM

नई दिल्ली:

JK Board 12th Results 2020 will be Available Here

JKBOSE 12th रिजल्ट 2020, JK Board Class 12th Results, jkboseresults.in: जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE)निकालता है.

पिछले साल (2019) में जम्मू कश्मीर बोर्ड (Jammu Kashmir Board) 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मई तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं मैट्रिक (जम्मू रीजन) के परिणाम 10 मई 2019 को जारी किया गया था.

उम्मीद है कि इस बार भी जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मई के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के जम्मू कश्मीर बोर्ड 10th Matric, 12th Intermediate के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsnationtv.com की 2020 जम्मू कश्मीर बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना JK Board Class 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

JK Board 12th Intermediate Result 2020 Details

       Class Or Exam Name       Exam Date  Result Date (Tentative)
 JK Board 10th Matric Exam  Feubuary-May 2020  13th May 2020 (Tentative)
 JK Board 12th Intermediate Exam  Feubuary-May 2020  10th May 2020 (Tentative)

जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of JK Board Board)
राज्य – जम्मू कश्मीर बोर्ड (Jammu Kashmir Board)
परीक्षा का नाम – जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं (Intermediate) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 10 मई 2020 (tentative)

JKBOSE 12 वीं का परिणाम 2018 का विश्लेषण

JKBOSE Class 12 का रिजल्ट 2018 में 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. परीक्षा के लिए लगभग 6,99,82 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 36,227 छात्रों ने परीक्षा पास की. कुल पास प्रतिशत 51.77% था. जेके बोर्ड ने एक ही समय में सभी तीन धाराओं यानी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के परिणाम घोषित किए.

Year

No. of students appeared

No. of students who passed

Pass percentage

2018

69982

36227

51.77

2017

55163

33893

61.44

2016

53159

40119

75.47

2015

51908

29684

57.19

2014

52751

29109

55.18

कैसे चेक करें जम्मू कश्मीर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check JK Board Examination result 2020)

जम्मू कश्मीर बोर्ड 12वीं (Intermediate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (JKBOSE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं जम्मू कश्मीर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर जम्मू कश्मीर बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में (About Jammu Kashmir Board)

जम्मू और कश्मीर बोर्ड पूरे राज्य में 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है. वे छात्र, जो 10 वीं कक्षा की परीक्षा देते हैं, चाहे वे निजी या सरकारी स्कूलों में पढ़ते हों, जम्मू और कश्मीर बोर्ड से संबद्ध हैं. जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का गठन वर्ष 1975 में किया गया है; तब से बोर्ड ने 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए अंतिम परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी ली है. परीक्षाओं के संचालन के अलावा, वे कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय और खेल उपकरण जैसी सुविधाएं प्रदान करने की ज़िम्मेदारी भी लेते हैं.

जम्मू और कश्मीर बोर्ड जम्मू और कश्मीर राज्य में सभी छात्रों को उच्च श्रेणी की शिक्षा दे रहा है. हर साल जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है. बहुत सारे निजी और साथ ही प्रशासनिक स्कूल जम्मू और कश्मीर बोर्ड से संबद्ध हैं. जम्मू और कश्मीर बोर्ड छात्रों को सभी प्रकार की शिक्षा से संबंधित सुविधाएं प्रदान करता है, जो इस बोर्ड के तहत शिक्षा ले रहे हैं.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

5.20 बजे: जम्मू प्रांत (समर जोन) के लिए जेकेबीओएसई कक्षा 12 परीक्षा 2019 1 मार्च से 25 मार्च 2019 और कश्मीर डिवीजन (तहसील गुरेज़, मचिल, केरन और तंगधार को छोड़कर) के लिए 13 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2019 के लिए प्रारंभिक निर्धारित तिथि 23 फरवरी 2019 थी, लेकिन जम्मू और कश्मीर में कर्फ्यू के कारण इसे स्थगित कर दिया .

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

5.07 बजे: छात्रों की सुविधा के लिए, हमने उन चरणों का उल्लेख किया है जिनके माध्यम से उम्मीदवार परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

 


 


 
calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

5.03 बजे: 2018 में, JKBOSE परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था और लगभग 37,858 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. पिछले वर्ष पास प्रतिशत 54.53% दर्ज किया गया.

 


 


 
calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

4.57 बजे: परीक्षार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच कर सकते हैं.

 


 


 
calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

4.42 बजे: जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हायर सेकेंडरी पार्ट टू परीक्षा (कक्षा 12 वीं), वार्षिक 2019 (नियमित) जम्मू (समर जोन) परिणाम घोषित किया.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

शाम 4.26 बजे: जेकेबीओएसई 12 वीं के परिणाम में कुल 11 छात्रों में 26 छात्र और 15 लड़कों ने पहले 10 स्थान हासिल किए.

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

4.25 बजे: पिछले साल, जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE परिणाम 25 अप्रैल, 2018 को जारी किया गया था.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

4.08 बजे: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परिणामों के तेज और

आसान उपयोग के लिए सभी विवरण तैयार रखने के लिए कहा जाता है.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

4.03 बजे सूत्रों के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे शुरू होगी.

 


 


 
calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

शाम 4.00 बजे आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, JKBOSE कक्षा 12 जम्मू जोन के परिणाम शाम 6 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे.