logo-image

गुजरात बोर्ड 10वीं (SSC) रिजल्ट 2021 GSEB SSC Results 2021 Gujarat Board class 10th result 2021

परीक्षा का परिणाम, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) निकालता है.

Updated on: 20 Feb 2021, 04:54 PM

New Delhi:

Gujarat Board SSC Result 2021, GSEB 10th Exam 2021, गुजरात बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट 2021 : गुजरात बोर्ड या GSEB 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) निकालता है. गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने सेकेंड्री औऱ गुजरात हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 10 मई 2021 से किया जाएगा. गुजरात बोर्ड से सम्बद्ध सभी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी जीएसईबी 10वीं डेटशीट 2021 या जीएसईबी 12वीं डेटशीट 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं. टाइम-टेबल जारी करते हुए राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री ने कहा, हमने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मई में किये जाने की योजना पहले ही बना ली थी. हालांकि, सीबीएसई द्वारा डेटशीट जारी किये जाने के बाद हमने सोचा कि यदि गुजरात बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा में यदि देरी होती है तो इससे छात्रों में व्याकुलता बढ़ेगी. इसलिए हमने डेटशीट आज जारी कर दी है.

सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से 20 मई तक होंगी. पहले दिन 10 मई को फर्स्ट लैंग्वेज का पेपर होगा. 12 मई को साइंस, 15 मई को मैथमेटिक्स, 17 मई को सोशल साइंस, 18 मई को गुजराती, 19 मई को अंग्रेजी और 20 मई को सेकेंड लैंग्वेज एवं अन्य के पेपर होंगे. गुजरात हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन दोपहर की पाली में 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा.

शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 10.5 लाख परीक्षार्थी तो 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 5.30 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे. गुजरात बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 60 हजार से बढ़ाकर 75 हजार करने की जानकारी दी गयी है.

2019 में गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) में 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की गईं. 10वीं कक्षा सामान्य परीक्षाएं 10.00 बजे से 01.20 बजे तक आयोजित की गई थीं. जबकि गुजरात बोर्ड ने 10वीं के परिणाम 21 मई 2019 को सुबह 8 बजे घोषित किया था.

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Gujarat Board)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date*

Gujarat

GSEB Board 10th Exam

10 May to 20 May 2021

            ---

GSEB Board 12th Exam

10 May to 20 May 2021

            ---

 

 

कैसे चेक करें गुजरात बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Gujarat Board examination result 2021)
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Gujarat Board 10th result analysis)

  • गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) 10वीं रिजल्ट 2019,GSEB SSC Result 2019
  • गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2019 में कुल 66.97% बच्चे पास हुए हैं.
  • गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 21 मई 2019 को सुबह 8 बजे घोषित किय गया.
  • गुजरात बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 19 मार्च 2019 तक किया था।
  • गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 11 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.
  • GSEB 10th result 2019: गुजरात बोर्ड 10वीं में इस साल 7.5 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी.
  • इस बार (2019) 10वीं में कुल 11,03,854 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 6,973 छात्र नकल व गलत कार्यों में लिप्त पाए गए.
  • GSEB 10th result 2019 की परीक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
  • गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 72.01 % लडकियां पास हुई जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 71.83% रहा.
  • इन एग्जाम्स का आयोजन राज्य के 1500 सेंटर्स पर किया गया था.

More Information

Year

Total Students Appeared

Overall Passing Percentage

Percentage of Boys

Percentage of Girls

2013

2,89,204

75.34

73.17

74.45

2014

3,55,821

79.71

76.61

78.23

2015

4,04,402

83.12

82.84

81.77

2016

4,72,561

86.69

84.62

85.29

2017

7,75,013

68.24

64.69

73.33

2018

7,89,693

67.5

45.88

60.63


गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) के बारे में

गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम (Gujarat Board Exam Results) गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.