logo-image

GSEB 12th Commerce And Arts Result 2020 गुजरात बोर्ड 12वीं (HSC) जनरल स्ट्रीम रिजल्ट 2020, Gujarat Board Intermediate Results

GSEB 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (The Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) निकालता है.

Updated on: 15 Jun 2020, 08:26 AM

नई दिल्ली:

GSEB 12th Arts & Commerce Results 2020: Click Here to Check

GSEB, Gujarat Board 12th Intermediate Arts, Commerce Stream Results 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट या GSEB 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Board of Secondary Education-GSEB) करता है. पिछले साल (2019) में गुजरात बोर्ड (MP Board) 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 23 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. गुजरात बोर्ड 12 वीं में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम तीनों की परीक्षा अलग-अलग ली जाती है. 

इसी आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इस बार (2020) की गुजरात बोर्ड परीक्षा भी मार्च-अप्रैल के बीच ही आयोजित की जाएगी. गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स की परीक्षा 25th May 2019 को जारी किया गया था. जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 9 मई 2019 को जारी किया गया था.

गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Gujarat Board)

State

Exam Name

Exam Date (2019)*

Exam Result Date*

Gujarat Board

Gujarat SSC Board Exam

Exam Schedule yet to be declared

       ---

Gujarat HSC Board Exam - General Stream

Exam Schedule yet to be declared

       ---

Gujarat HSC Board Exam - Science Stream

Exam Schedule yet to be declared

       ---

गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राज्य – गुजरात
  • परीक्षा का नाम – गुजरात 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षा
  • परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
  • रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 25 मई 2020 (Tentative)

कैसे चेक करें गुजरात बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Gujarat Board examination result 2020)

गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

Gujarat Board HSC Science Result 2019 Declaration Date- 09 May 2019
Gujarat Board HSC Science Result 2019 Declaration Date- 25 May 2019

आइये जानते हैं गुजरात बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर GSEB का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (GSEB Board 12th Result Analysis)

  • गुजरात बोर्ड (2019) 12वीं का रिजल्ट 25 मई 2019 को घोषित किया गया था.
  • इस परीक्षा में 73.27% स्टूडेंट्स पास हुए.
  • 3,55,562 स्टूडेट्स ने इस बार गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 2,60,503 स्टूडेंट्स पास हुए.
  • सबसे ज्यादा पास प्रतिशत सिंधी विषय में है, जो 90.48% है, इसके बाद अंग्रेजी विषय 83.96% है. मराठी विषय में पास प्रतिशत 79.65% है, जिसके बाद उर्दू में 78.05% है. गुजराती विषय में पास प्रतिशत 72.43% है, जिसके बाद हिंदी 69.90% है.
  • 3,978 नियमित छात्रों और 8 व्यावसायिक छात्रों ने 99% प्रतिशत से ऊपर रैंक हासिल की.
  • लड़कियों ने इस साल फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 73.27% है, जिसमें से 67.94% लड़के उत्तीर्ण हुए और 79.27% लड़कियों ने इस वर्ष उत्तीर्ण किया है.

साइंस स्ट्रीम (Science Stream)

  • गुजरात बोर्ड 9 मई 2019 को घोषित किया गया है.
  • इस साल साइंस स्ट्रीम में 71.90% स्टूडेंट्स पास हुए.
  • साइंस का पास परसेंटेज 2018 से गिरा है. 2018 में साइंस का रिजल्ट 73% था.  
  • इस साल गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) में 12वीं की परीक्षाएं साइंस स्ट्रीम (Science Stream) 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गईं थी.
  • गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस में 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए.

कॉमर्स और आर्ट्स (Commerce and Arts)

  • गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स में 73.27% स्टूडेंट्स पास हुए.
  • लड़कियों ने इस साल फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 73.27% है, जिसमें से 67.94% लड़के उत्तीर्ण हुए.
  • गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉ-गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉंमर्स स्ट्रीम रिजल्ट में Anand district ने रिजल्ट परसेंटेज के मामले में top किया जबकि Dang districts का रिजल्ट सबसे खराब रहा.मर्स में करीब 5 लाख बच्चे इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे.

गुजरात बोर्ड परीक्षा परिणाम (Gujarat Board Exam Result)
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है.

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है.