logo-image

बिहार बोर्ड 10वीं (SSC) रिजल्ट 2021, Bihar Board 2020, BSEB, Board Exam 2021

BSEB 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) निकालता है

Updated on: 05 Apr 2021, 04:11 PM

नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Results 2021: Click Here to Check

BSEB Bihar Board 10th High School Results 2020: Bihar School Examination Board (BSEB) 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम भी घोषित करता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2021 में होने जा रही बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं/मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट जारी कर दिया है. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एडमिट कार्ड का लिंक सक्रिय कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने इस बार बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा (Bihar 10th Board Pariksha) के लिए आवेदन किया है, वे अब बीएसईबी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक इस खबर में आगे भी दिया गया है. आप उस लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड द्वारा राज्य में मैट्रिक परीक्षा 2021 (Bihar Matric Exam 2021) का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक किया जाने वाला है, जबकि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी 2021 (Bihar Inter Pariksha 2021) तक चलेगी. परीक्षाएं दो सत्रों में होंगी. पहला सत्र सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरा सत्र दोपहर 1.45 से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा.

BSEB 10th Time Table 2021: कब होगी कौन सी परीक्षा

  • 17 फरवरी - विज्ञान
  • 18 फरवरी - गणित
  • 19 फरवरी - सामाजिक विज्ञान
  • 20 फरवरी - अंग्रेजी
  • 22 फरवरी - मातृ भाषा
  • 23 फरवरी - दूसरी भाषा
  • 24 फरवरी - इलेक्टिव विषय

बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है एडमिट कार्ड 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच होंगी, जबकि प्रैक्टिकल एग्‍जाम 20 जनवरी से 22 जनवरी तक कराए जाएंगे. एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से उपलब्ध होगा. स्‍कूल या कॉलेज की यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं का एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.com पर जाएं.
  • स्टेप 2- वेबसाइट पर Admit card लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
  • स्टेप 4- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • स्टेप 5- ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट लें.

बिहार बोर्ड ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

बता दें कि BSEB ने अपने बयान में कहा था कि स्कूल के प्रधानाचार्य सभी छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड और वितरित करना सुनिश्चित करें. जिससे छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्‍योरी परीक्षा में शामिल होने में किसी तरह की कठिनाई न हो. साथ ही एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी समस्‍या होने पर छात्र BSEB द्वारा जारी 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051 और 2232227 के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा bsebsehelpkk@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं. 

कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • इसके लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboard.ac.in पर जाएं.
  • यहां 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट जरूर लें.

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
राज्य : बिहार
परीक्षा का नाम : बिहार 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख : 17 Feb To 24 Feb
रिजल्ट आने की संभावित तारीख : -----------

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के बारे में (About Bihar School Examination Board)
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD) को मुख्य रूप से बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है. BSEB एक प्राइमरी एजेंसी है, जो बिहार (BIHAR) में माध्यमिक (secondary) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (higher secondary school) स्तरों पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है. BSEB 10वीं के छात्रों के लिए मैट्रिक परीक्षा (BIHAR MATRIC EXAM) और 12वीं के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट (intermediate) की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित करता है.