logo-image

तेजस्वी का मोदी पर तंज, 'चौकीदार की चोरी पकड़ी गई अब सजा मिलेगी'

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है.

Updated on: 07 Mar 2019, 03:12 PM

पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राफेल मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गई, अब थानेदार सजा देगा, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सुरक्षा की अंतिम गारंटी 'चौकीदार' नहीं 'थानेदार' देता है और जनता 'थानेदार' है। चौकीदार की चोरी पकड़ी गई। अब थानेदार सजा देगा। राफेल तो उड़वा नहीं सके, इसलिए 'स्टंटमैन' ने राफेल की फाइल ही उड़वा दी.'

लालू के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा, 'वाह मोदीजी वाह! जब चोरी पकड़े जाने का डर लगा, तो पूरे दस्तावेज ही चोरी करवा दिए. पहले राफेल में चोरी अब दस्तावेज की चोरी. अब तो पूरे देश मे शोर है, चौकीदार ही चोर है.'

ये भी पढ़ें: राफेल फाइल चोरी मामले पर घिरी मोदी सरकार, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने किया वार

गौरतलब है कि केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम को बताया था कि राफेल से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए हैं. सरकार के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस, बीएसपी समेत अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है.