logo-image

लालू प्रसाद यादव को मिली 5 दिन की पैरोल, बेटे तेज प्रताप की शादी में होंगे शामिल

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की पैरोल मिल गई है।

Updated on: 09 May 2018, 12:36 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बेटे की शादी में जाने के लिए 5 दिन की पैरोल मिल गई है। 

लालू प्रसाद यादव की बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को होने जा रही है। इसी वजह से लालू यादव ने जेल अधिकारियों से 9 मई से 14 मई तक के लिए पैरोल मांगी थी।

लालू के आवेदन पर विचार करने के लिए सुबह 11 बजे जेल अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें उनकी अर्जी को मंजूर कर लिया गया।

पैरोल के लिए आवेदन दिए जाने से पहले देर रात मेडिकल बोर्ड ने भी यात्रा के लिए लालू यादव को फिट करार दिया था। माना जा रहा है कि पैरोल मिलने के बाद लालू आज ही पटना जाएंगे।

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं और इस समय रांची जेल में बंद हैं।

कुछ दिनों पहले ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। एम्स में इलाज होने के बाद उन्हें फिर से रिम्स वापस भेज दिया गया था।

और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत