logo-image

बिहार में नक्सलियों ने की एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

Updated on: 18 Sep 2018, 12:06 PM

जमुई:

बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, हथियारबंद नक्सलियों का एक जत्था रात को पांडेयठिका गांव पहुंचा और सिकंदर यादव (35) को उसके घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। घर से कुछ ही दूर ले जाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क पर छोड़ फरार हो गए।

बरहट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि नक्सलियों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

घटनास्थल से पुलिस ने एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक जवान पर पुलिस मुखबिरी की आरोप लगाया है।

मृतक मधुबनी के जयनगर में एसएसबी में तैनात था और 15 सितंबर को ही छुट्टी पर घर आया था।