logo-image

नीतीश कुमार ने कहा- मेरे रहते बिहार से खत्म नहीं होगी शराबबंदी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है , ' जब तक वह हैं, तबतक शराबबंदी दृढ़ता से लागू रहेगा और किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।

Updated on: 30 May 2017, 12:12 AM

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं तब तक बिहार में शराबबंदी को लेकर किसी तरह से ढ़ील नहीं बरती जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा है, 'जब तक वह हैं, तब तक शराबबंदी दृढ़ता से लागू रहेगा और किसी को छोड़ा नहीं जायेगा। शराब के साथ पकड़े जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

नीतीश ने ये बात पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल के 11वां स्थापना दिवस समारोह में कहीं। सीएम ने कहा, 'कुछ दिन पहले थानों में रखी अधिकांश शराब चूहों के पीने की खबर फैली थी, जिसके बाद न केवल थानों में रखी शराब को नष्ट करने का आदेश दिया बल्कि पुलिस को भी शराब के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया।'

इसे भी पढ़ेंः भारत के सबसे लंबे पुल को लेकर चीन ने भारत को चेताया, कहा-अरुणाचल प्रदेश में इंफ्रा निर्माण को लेकर संयम बरते

आपको बता दे सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के शराब के कारोबारियों के आग्रह को मानते हुए उन्हें अपना स्टॉक 31 जुलाई तक हटाने की मोहलत दी है।

इसे भी पढ़ेंः बूचड़खानों के लिए पशुओं की बिक्री बैन किए जाने के फैसले के खिलाफ ममता, कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी