logo-image

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को दिया 'घर वापसी' का निमंत्रण

पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन से नाराज चल रहे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का ऑफर (निमंत्रण) मिला है

Updated on: 20 Feb 2019, 10:02 PM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन से नाराज चल रहे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का ऑफर (निमंत्रण) मिला है. बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने यहां बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूर्व में भी राजग में ही थे. उन्होंने कहा, "बीजेपी जीतन राम मांझी का पूरा सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी. अगर वह राजग में आना चाहते हैं तो हम सब उनका स्वागत करेंगे और जो संभव होगा उनके लिए करेंगे."

राय ने कहा कि मांझी जब राजग को छोड़कर वापस भी गए थे, किसी ने भी उन्हें अनादार नहीं किया है और राजग में पुर्नवापसी करेंगे तब भी उनका कोई अनादर नहीं करेगा.

भाजपा के सांसद राय ने यह भी कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की लोकसभा सीटों के लिए बंटवारा हो गया हो, लेकिन अगर फिर से हम राजग में आती है तो हम फिर से विचार करेंगे.

उल्लेखनीय है कि हम पूर्व में राजग के घटक दलों में शामिल थी परंतु पिछले वर्ष वह महागठबंधन के घटक दलों में शामिल हो गई थी.