logo-image

बिहार: सीतामढ़ी में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

बिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है.

Updated on: 20 Oct 2018, 08:46 PM

नई दिल्ली:

बिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहर के मधुबन इलाके में लोग दुर्गा मूर्ति का विसर्जन करने के लिए जा रहे थे कथित तौर पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया. कई घंटों तक दोनों गुटों के बीच में जमकर पत्थरबाजी होती रही.

पत्थरबाजी में कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई. वहीं उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को भी निशाना बनाया. दर्जनों गाड़ियों के शीशे को तोड़ दिया. कुछ निजी वाहनों में अराजकतत्वों ने आग भी लगा दी.

और पढ़ें : शिवसेना छोड़े बीजेपी का साथ, हम साबित करेंगे हमारे पूर्वज भारतीय थे: असदुद्दीन ओवैसी