logo-image

बिहार : तेजस्वी यादव के बंगला विवाद का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई गुरुवार को करेगा.

Updated on: 08 Feb 2019, 09:00 AM

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बंगला विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई गुरुवार को करेगा. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. पटना हाई कोर्ट ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर दायर अपील खारिज करते हुए उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था. दरअसल बिहार सरकार ने तेजस्वी यादव के उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्हे 5 देशरत्न मार्ग पर स्थित सरकारी बंगला को खाली करने का आदेश दिया था. इस आदेश को तेजस्वी ने याचिका दायर कर चुनौती दी लेकिन एकल पीठ ने राज्य सरकार के आदेश को सही ठहराया था.