logo-image

बिहार: नालंदा में दिनदहाड़े कॉलेज के प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या

पीएमएस कॉलेज के प्राध्यापक अरविंद कुमार को भागन बिगहा इलाके के एक होटल के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी

Updated on: 28 Oct 2018, 04:53 PM

पटना:

बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक कॉलेज शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'पीएमएस कॉलेज के प्राध्यापक अरविंद कुमार को भागन बिगहा इलाके के एक होटल के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. वह सुबह की सैर पर निकले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले 19 अक्टूबर को भी कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में चयनित युवक संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, 'संजय का चयन बीपीएससी परीक्षा में हुआ था, और कुछ ही दिनों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पद पर उसकी नियुक्ति होनी थी. संजय सुबह कानपुर से वापस लौटे थे और अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन-चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.'

स्थानीय लोगों की मदद से संजय को भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

भभुआ के पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रसाद ने बताया, 'मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी चैनपुर थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी मृतक के ससुराल के रिश्तेदार हैं.'

घटना के बाद से सभी आराोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.