logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार के मधुबनी में तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत

बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबकर पांच बच्च्यिों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगी बहनें थीं।

Updated on: 09 May 2018, 10:57 PM

मधुबनी:

बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक तालाब में नहाने के क्रम में डूबकर पांच बच्च्यिों की मौत हो गई। मृतकों में तीन सगी बहनें थीं।

बाबूबरही के थाना प्रभारी अमलेश्वर कुमार ने बताया कि बेला नवाटोली गांव में स्कूल से आने के बाद पांच बच्च्यिां खाना खाकर भैंस चराने निकल गईं। कुछ देर बाद भैसें तो घर लौट आईं परंतु बच्च्यिां नहीं लौटीं। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर गांव के लोगों ने बच्चियों की खोज प्रारंभ की।

इसी क्रम में गांव के ही एक तालाब के समीप एक बच्ची का कपड़ा पाया गया। इसी संभावना के जरिए जब ग्रामीणों ने तालाब में खोज प्रारंभ की तो सभी बच्चियों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में कमलेश कुमार सिंह की तीन पुत्रियां कंचन कुमारी (12), काजल कुमारी (9), गौरी कुमारी (7), सिंह की भांजी शिवानी कुमारी (12) और रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (9) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

और पढ़ें: सहारनपुर: भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की मौत