logo-image

अमरनाथ बस हादसा: नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमरनाथ यात्री बस दुर्घटना में बिहार के 6 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों को भी 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

Updated on: 17 Jul 2017, 08:46 AM

highlights

  • अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 16 लोगों की मौत
  • नीतीश कुमार ने बिहार के मृतकों के परिजन के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
  • घायलों के समुचित इलाज के लिए बिहार सरकार के अधिकारी जम्मू- कश्मीर भेजे गए

नई दिल्ली:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमरनाथ यात्री बस दुर्घटना में बिहार के 6 मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों को भी 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।

रविवार को अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई थी। जम्मू- श्रीनगर हाईवे पर हुए इस हादसे में 35 यात्री घायल भी हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि बस श्रीनगर की ओर जा रही थी, रामबन इलाके में एक आर्मी कैंप के नजदीक बस का टायर ब्लास्ट हो गया था, जिससे बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।

नीतीश कुमार ने इस बस दुर्घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। नीतीश ने ट्वीट करते हुए कहा कि घायलों के समुचित इलाज और बेहतर समन्वय हेतु बिहार सरकार के अधिकारी जम्मू- कश्मीर भेजे गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है। पीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 50,000 रुपये सहयता राशि देने का एलान किया है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव आज, NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी