logo-image

बिहार : राजद विधायक उपेंद्र गोलीबारी में बाल-बाल बचे

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक उपेंद्र पासवान के घर के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दी।

Updated on: 02 Feb 2018, 11:19 PM

नई दिल्ली:

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक उपेंद्र पासवान के घर के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दी। इस घटना में विधायक तो बाल-बाल बच गए परंतु उनसे बात कर रहे एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात विधायक गढ़पुरा थाना के कुम्हारसो गांव स्थित अपने आवास के पास कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने विधायक को निशाना बनाते हुए दो गोली चला दी।

इस घटना में विधायक बच गए, परंतु एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

इधर, राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर लगातार कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

और पढ़ें: विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, शरद पवार के घर कल लगेगा बीजेपी विरोधियों का जमावड़ा

तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'नीतीश जी, अगर आप सोचते हैं कि अपने पालतू और प्रशासन प्रायोजित गुंडों से राजद के विधायकों, कार्यकर्ताओ व समर्थकों को मरवाकर आप तेजस्वी की 'न्याय यात्रा' करने से रोक देंगे तो आप खुद को धोखा दे रहे हैं। माना कि पुलिस तंत्र 13 साल से आपके कब्जे में है, लेकिन हिम्मत है तो चुनावी मैदान में आकर लड़ो।'

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'दिन-दहाड़े जनादेश का दुष्कर्म और डकैती से नीतीश जी का पेट नहीं भरा जो अब हमारे विधायकों को मरवाने पर आमादा हैं। अभी बखरी से हमारे विधायक उपेंद्र पासवान पर इस चोर सरकार के पाले हुए गुंडों ने खुलेआम ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया है।'

और पढ़ें: 'पद्मावत' देखने गई युवती के साथ सिनेमा हॉल के अंदर रेप, फेसबुक पर बने थे दोस्त