मुंबई:
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कहा कि वह टेलीविजन चैनल 'कलर्स' के शो 'बिग बॉस सीजन 12' (Bigg Boss season 12) के लिए रेडियो चैनल पर विशिष्ट सलाह देने को लेकर रोमांचित हैं.
शिल्पा ने एक बयान में कहा, 'मैं रेडियो चैनल पर इस शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसके लिए रेड एफएम से बेहतर क्या हो सकता है. मैं 'बिग बॉस' (Bigg Boss) के मौजूदा सीजन के लिए विशेष सलाह दूंगी. इन प्रतियोगियों को देखना घर में बिताए अपने पुराने अनुभव को दोबारा जीने जैसा है और बिग बॉस की आवाज मेरे अंदर सिरहन पैदा कर देती है.'
ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का शादी समारोह शुरू, 5100 लोगों को खिलाया खाना, चार दिन तक करेंगे 'अन्न सेवा'
वर्ष 2017 के सीजन की विजेता शिल्पा ने कहा, 'इस साल विभिन्न तरह के व्यक्तित्व वाले प्रतियोगी हैं, लेकिन उनकी गेम रणनीति बहुत मिलती-जुलती है. वर्तमान में श्रीसंत (sreesanth) मेरा पसंदीदा प्रतियोगी है और मैं उसे जीतते देखना चाहती हूं. हां, यह घर विवादों और झगड़े से भरा है, लेकिन यह मजेदार और पागलपन से भरा है.'
RELATED TAG: Shilpa Shinde, Bigg Boss 12, Salman Khan,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें